कानपुर में कोरोना से दो की मौत, 31 की रिपोर्ट पॉजिटिव
कोरोना से दो और लोगों की मौत हो गई। 31 नए लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। दो मौतों के साथ कानपुर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 57 और पॉजिटिव केसों की संख्या 1315 हो गई है। पॉजिटिव रोगियों की...
कोरोना से दो और लोगों की मौत हो गई। 31 नए लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। दो मौतों के साथ कानपुर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 57 और पॉजिटिव केसों की संख्या 1315 हो गई है। पॉजिटिव रोगियों की बढ़ रही संख्या से स्वास्थ्य विभाग ने चौकसी बढ़ाई है। हाट स्पॉट क्षेत्रों में रैंडम सैम्पल बढ़ा दिए हैं। पूल सैम्पल भी लिए जा रहे हैं,156 पूल सैम्पल में लगभग आठ सौ लोगों को कवर किया गया है।
मरने वालों में सबसे दु,खद 35 वर्षीय युवक की मौत है। आचार्य नगर निवासी युवक को हैलट में भर्ती कराया था। युवक को बुखार, खांसी और सांस में तकलीफ थी। युवक की सांस बिगड़ती थी। सीवियर एक्यूट रेस्पाइरेटी इंफेक्शन से युवक सीवियर एक्यूट रेस्पाइरेटरी सिंड्रोम में चला गया। उसे बचाया नहीं जा सका। इसी तरह साकेत नगर की 80 वर्षीय महिला जो हाइरटेंशन से पीड़ित थीं। उनकी भी मौत हो गई। सीएमओ डॉ. अशोक शुक्ला के मुताबिक युवक की मौत से चिंता बढ़ी है। कुल आए पॉजिटिव रोगियों में दो रिपीट सैम्पल हैं। नए पॉजिटिव रोगियों को आइसोलेशन अस्पतालों में भर्ती करा दिया है। लोगों को बेहद एहतियात बरतने की जरूरत है।
इन इलाकों में चला अभियान, 547 सैम्पल लिए
हाट स्पॉट से अलग कई इलाकों में स्वास्थ्य टीमों ने स्क्रीनिंग की है। विनयाकपुर, विष्णुपुरी,ग्वालटोली, स्वरूप नगर, आचार्य नगर, दर्शनपुरवा, कल्याणपुर, चौक सर्राफा, किदवई नगर, गुजैनी, पटकापुर आदि इलाके फोकस में रहे। यहां पांच हजार से अधिक घरों में स्वास्थ्य शिक्षा दी गई। 547 सैम्पल लिए गए हैं।
यहां के लोगों को संक्रमण
काजी खेड़ा हरजिंदर नगर से तीन, बर्रा-2 , पटकापुर, पुराना कानपुर, मुंशीपुरवा, ई- ब्लाक श्याम नगर, सजारी सनिगवां, कल्याणपुर, विजय नगर पंता नगर, यू-ब्लाक निराला नगर,जूही कॉलोनी,शिव कटरा लाल बंगला,पशुपति नगर सनिगवां, परदेवनपुरवा लाल बंगला, पंचवटी अपार्टमेंट आर्यनगर, कटरी ख्योरा नवाबगंज, हरवंश मोहाल, कृष्णानगर, गोविंदनगर एच ब्लाक, गोविंद नगर बी- ब्लाक, गुजैनी उद्योग नगर, वाई ब्लाक किदवई नगर, आरके नगर दर्शनपुरवा,एक ब्लाक गोविंद नगर, शुगर मिल कम्पाउंड, ढकनापुरवा टीपी नगर, न्यू पुलिस कॉलोनी कैंट, धोबी मोहाल चौक सर्राफा, हरजिंदर नगर, श्यामनगर से एक-एक मरीज पॉजिटिव मिले हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।