बिल्हौर में ट्रैक्टर पलटने से दो की मौत

बिल्हौर में ओवरटेक करने के चक्कर में अनियंत्रित ट्रैक्टर सड़क पर पलट गया। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक घायल को हैलट में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद एजेंसी मालिक ने ट्रैक्टर मौके से...

हिन्दुस्तान टीम कानपुरTue, 20 March 2018 01:06 AM
share Share

बिल्हौर में ओवरटेक करने के चक्कर में अनियंत्रित ट्रैक्टर सड़क पर पलट गया। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक घायल को हैलट में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद एजेंसी मालिक ने ट्रैक्टर मौके से हटाकर कोल्ड स्टोरेज में खड़ा करा लिया तो मृतक के परिजन भड़क उठे और जमकर हंगामा किया। आक्रोशित लोगों ने घंटों तक शव ही उठने नहीं दिया।

कस्बा स्थित ट्रैक्टर एजेंसी में देवकली गांव के अवधेश कटियार, बम्हबियापुर के उमेश उर्फ सुरेश, खजुरी खुर्द के अनिल काम करते थे। तीनों लोग एजेंसी के डेमो ट्रैक्टर से गांव-गांव जाकर प्रचार करते थे। सोमवार सुबह अवधेश ट्रैक्टर लेकर गांव में प्रचार करने के लिए निकला था, साथ में उमेश व अनिल भी थे। दोपहर को डेमो के बाद तीनों ट्रैक्टर से बिल्हौर लौट रहे थे। बीबीपुर गांव के सामने वाहन को ओवरटेक करने के चक्कर में ट्रैक्टर पलट गया और तीनों नीचे दब गए। चीख-पुकार के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने तीनों को किसी तरह निकाला और सीएचसी ले गए, जहां डॉक्टर ने अवधेश को मृत घोषित कर दिया। हैलट ले जाते वक्त सुरेश ने भी दम तोड़ दिया, हैलट में भर्ती अनिल की हालत नाजुक बताई जा रही है। एजेंसी के कर्मचारी दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर को लेकर कोल्ड स्टोर में खड़ा कर गए। ऐसे में मृतक के परिजन भड़क गए और सीएचसी में ही शव रखकर हंगामा काटने लगे। इंस्पेक्टर का कहना है कि तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। ट्रैक्टर को कब्जे में लिया गया हैं।

एजेंसी मालिक को बुलाने की मांग

मौके पर पहुंची पुलिस ने अवधेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की बात कही तो परिजन आक्रोशित हो गए और कहा कि शव तभी उठेगा जब एजेंसी मालिक मौके पर आकर मुआवजे की बात कहेंगे। पुलिस ने काफी समझाने का प्रयास किया पर परिजन नहीं माने। काफी देर बाद ही शव को उठने दिया गया।

ताला डालकर भागे मालिक

ट्रैक्टर एजेंसी पूर्व ब्लॉक प्रमुख की हैं। मौत के बाद परिजनों का गुस्सा देख एजेंसी में तोड़फोड़ की आशंका के चलते मालिक ने ताला बंद कर दिया। सभी कर्मचारियों को छूट्टी दे दे गई। एजेंसी मालिक की तरफ से कुछ लोग पहुंचे और अवधेश के परिजनों से बातचीत की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें