Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरTruck Collides with Auto in Sachendi Claims One Life

बस को टक्कर मारकर ऑटो से भिड़ा ट्राला, युवक की मौत

किसान नगर हाईवे पर ट्रॉला ने ऑटो को टक्कर मारी, जिसमें विष्णु नामक युवक की मौत हो गई और चालक घायल हो गया। पुलिस ने कार्रवाई की बात कही है। मृतक के परिवार में पत्नी और तीन बच्चे हैं।

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरTue, 27 Aug 2024 08:53 PM
share Share

सचेंडी। किसान नगर हाईवे पर 22 चक्का ट्रॉला सांड़ को बचाने में रोडवेज बस में टक्कर मारता हुआ आगे चल रहे ऑटो से जा भिड़ा। इसमें ऑटो सवार युवक की मौत हो गई, जबकि चालक घायल हो गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर कार्रवाई की बात कही है। कानपुर देहात शिवली भगवंतपुर निवासी राम विलास ने बताया कि 30 वर्षीय भांजा विष्णु कमल उनके पास रहकर दूध का काम करता था। विष्णु के माता-पिता की पहले मौत हो चुकी है। मंगलवार को रोज की तरह विष्णु अपने साथी लालू के ऑटो से दूध लेकर शहर गया था। दोपहर लौटते समय भौंती पेट्रोल पंप के पास पीछे से आ रहे ट्रॉला ने ऑटो में टक्कर मार दी, जिससे ऑटो डिवाइडर और ट्रॉले के बीच फंस गया। किनारे बैठे विष्णु की हादसे में मौत हो गई। साथी लालू के सिर में चोट आई है। उसे हैलट में भर्ती कराया है। सचेंडी थाना प्रभारी पंकज त्यागी ने बताया कि शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। आरोपित चालक की पहचान राजस्थान निवासी रमेश के रूप में हुई। चालक ने बताया है कि सांड़ से बचने के चक्कर में ट्रॉला पहले रोडवेज से भिड़ा और फिर ऑटो में किनारे से जा भिड़ा। मृतक की पत्नी शीला व तीन बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें