ट्रिपिंग ने खड़ा किया संकट, नहीं मिल रही बिजली
गर्मी बढ़ने के साथ ही लगातार शहर में बिजली संकट गहराता जा रहा है। पीक लोड न पहुंचने के बावजूद बिजली व्यवस्था पूरी तरह से चरमा गई है। सोमवार को फॉल्ट व शटडाउन न होने के बावजूद ट्रिपिंग ने शहर में...
गर्मी बढ़ने के साथ ही लगातार शहर में बिजली संकट गहराता जा रहा है। पीक लोड न पहुंचने के बावजूद बिजली व्यवस्था पूरी तरह से चरमा गई है। सोमवार को फॉल्ट व शटडाउन न होने के बावजूद ट्रिपिंग ने शहर में बिजली संकट खड़ा कर दिया। दिन में 10-10 बार ट्रिपिंग से शहरवासी बेहाल हो गए। पूरा दिन बिजली आती-जाती रही।
गर्मी में केस्को के बेहतर बिजली देने के दावे पूरी तरह से फेल हो गए हैं। सोमवार को पांडु नगर में छह बार बिजली गई। इसी तरह से केशवनगर में रात से लेकर सुबह तक छह से सात बार बिजली की ट्रिपिंग हुई। पटकापुर व बिरहाना रोड में दिन में पांच बार बिजली की आवाजाही रही। इसी तरह से साउथ सिटी में भी भीषण बिजली का संकट रहा। बर्रा और नौबस्ता की बिजली लगातार आती-जाती रही। इससे गर्मी में लोग बिलबिला गए। आचार्य नगर, रायपुरवा और खपरा मोहाल की बिजली भी ट्रिपिंग से आती-जाती रही। श्याम नगर और रावतपुर में भी दिन में कई बार बिजली गई।
ईद का मजा किया फीका
मुस्लिम इलाकों में सुबह से ही बिजली का संकट होने की वजह से ईद का मजा फीका हो गया। माल रोड सब स्टेशन की बिजली सुबह साढ़े सात बजे ही फॉल्ट से गुल हो गई। इससे परेड, यतीमखाना समेत कई इलाकों की बिजली गायब रही। 75 हजार लोगों ने दिक्कत उठाई। इसी तरह चमनगंज, बेकनगंज और बाबूपुरवा में दिन में कई बार बिजली गई। अंबेडकरपुरम् सब स्टेशन के पावर ट्रांसफार्मर में फॉल्ट होने से दोपहर तीन बजे से शाम तक बिजली गुल रही।
ट्रांसमिशन सब स्टेशन भी हुए ट्रिप
सोमवार शाम को अचानक आरपीएच ट्रांसमिशन सब स्टेशन ट्रिप हो गया। इससे हैलट, अशोक नगर, मोतीझील, जलकल मुख्यालय समेत कई इलाकों की बिजली गुल हो गई। आधे घंटे बाद बिजली चालू हो गई। इसी तरह से झाड़ी बाबा ट्रांसमिशन सब स्टेशन ट्रिप होने से फूलबाग, शनिदेव मंदिर, ओईएफ समेत कई सब स्टेशन ठप हो गए। दूसरी लाइन से जोड़कर बिजली दी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।