विरोध : आरटीओ दफ्तर घेर ट्रांसपोर्टर बोले.. ले लो चाबी खुद चलाओ गाड़ी
Kanpur News - कानपुर lप्रमुख संवाददाता ट्रकों से एंट्री के नाम पर बेजा की जाने वाली वसूली
कानपुर lप्रमुख संवाददाता ट्रकों से एंट्री के नाम पर बेजा की जाने वाली वसूली और दफ्तर में हर काम के नाम पर होने वाली उगाही से त्रस्त व्यापारी और ट्रांसपोर्टर सोमवार को आरटीओ दफ्तर पहुंचे l ट्रांसपोर्टर अपने हाथों में वाहनों की चाबियां भी लिए हुए थे lट्रांसपोर्टर श्याम शुक्ला ने वहीं पर ऐलान किया की पहली बार इस तरह की वसूली आरटीओ दफ्तर में बाबू से लेकर अधिकारी तक कर रहे हैं lइस कारण हम लोग अपने वाहनों को आरटीओ को सौंप देंगे ताकि वह लोग कमाई करके अपना पेट भर सके lजल्द ही परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह से मिलकर रूटों पर की जाने वाली वसूली के प्रमाण सहित उन्हें बतायेंगे l इसके बाद व्यापारियों ने अफसर को मांग पत्र सौंप कर चेतावनी दी है की दफ्तर की वसूली बंद ना हुई तो ट्रांसपोर्टर जल्दी हड़ताल करने को विवश होंगे
पिछले सप्ताह कानपुर देहात के कारोबारी पवन शुक्ला आरटीओ दफ्तर जाकर भ्रष्टाचार को लेकर हंगामा किया था lआरोप लगाया था कि 12000 महीने की एंट्री न कराओ तो आरटीओ अधिकारी ट्रक का चालान 90000 से लेकर डेढ़ लाख रुपए तक में कर देते हैं lइस बात को लेकर ही भारतीय उद्योग व्यापार मंडल और ट्रांसपोर्टर ने आज जमकर हंगामा कियाl इसके साथ ही धरना भी दियाl
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।