Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरTransition to Daroga and Diwan Staff Quarantine including Sho

दरोगा और दीवान को संक्रमण, थानेदार समेत स्टाफ क्वारंटीन

किदवईनगर थाने के एसएसआई और दीवान की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद थानेदार सहित पूरे स्टाफ को थाने में ही क्वारंटीन कर दिया गया। लोगों को थाने में आने से रोकने के लिए परिसर के दो प्रवेश द्वार और...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरWed, 22 July 2020 03:34 AM
share Share

किदवईनगर थाने के एसएसआई और दीवान की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद थानेदार सहित पूरे स्टाफ को थाने में ही क्वारंटीन कर दिया गया। लोगों को थाने में आने से रोकने के लिए परिसर के दो प्रवेश द्वार और एक तरफ से सड़क पर बेरीकेडिंग लगा दी गई।

किदवईनगर थाने के इंस्पेक्टर ने बताया कि एसएसआई की चार-पांच दिन पहले तबीयत खराब हुई थी। इस पर उन्होंने उर्सला में कोरोना की जांच कराई। तीन दिन पहले रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उन्हें वहीं भर्ती करा दिया गया। इसके बाद थाने के एक दीवान भी बीमार हो गए। उनकी भी उर्सला में जांच कराने पर रिपोर्ट पॉजिटिव आई। दीवान को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किदवईनगर थाने के इंस्पेक्टर, दरोगा सहित सभी पुलिसकर्मियों को थाने में ही क्वारंटीन किया है। इंस्पेक्टर ने बताया कि मेडिकल टीम ने सभी पुलिसकर्मियों की जांच कर सैंपल लिए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें