हादसे को दावत दे रहा फुटपाथ पर रखा ट्रांसफार्मर
कानपुर देहात। हिन्दुस्तान संवाद कस्बे के ककोर रोड पर मुख्य सड़क के किनारे रखे...
कानपुर देहात। हिन्दुस्तान संवाद
कस्बे के ककोर रोड पर मुख्य सड़क के किनारे रखे ट्रांसफार्मर से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कई वर्ष पहले रखे गए ट्रांसफार्मर के पास अब मकान व दुकानें बन गई हैं। इससे वह ट्रांसफार्मर भीड़ वाली जगह पर आ गया है। वहीं फुटपाथ पर रखे ट्रांसफार्मर के चारों ओर अभी तक बैरी केडिंग नहीं की गई है। इससे हादसे की आशंका है।
सरकार गांव में विद्युत व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए तमाम योजनाएं चला रही है। इसमें 24 घंटे में ट्रांसफार्मर बदलने की भी योजना है, लेकिन पुराने रखे ट्रांसफार्मर के रखरखाव पर कोई ध्यान नहीं है। मंगलपुर कस्बे में कई वर्ष पहले मंगलपुर ककोर रोड पर बस्ती के अंदर मुख्य सड़क के किनारे फुटपाथ पर ट्रांसफार्मर रखा गया था। पहले वहां बस्ती नहीं थी लेकिन अब वहां पर घनी बस्ती हो गई है। वही ट्रांसफार्मर के चारों ओर अभी कोई सुरक्षा की व्यवस्था नहीं की गई है । पहले ट्रांसफार्मर गांव के बाहरी छोर पर रखा गया था लेकिन अब वहां पर दुकानें और मकान बन जाने से वह ट्रांसफार्मर भीड़भाड़ वाली जगह में आ गया है। स्थानीय लोगों की मानें तो भीड़-भाड़ वाले इस स्थान पर बड़ी संख्या में वाहन गुजरते हैं। कई बार वाहन फुटपाथ पर रखे ट्रांसफार्मर से टकराते बचे हैं। यहां कभी भी हादसे का खतरा मंडरा रहा है। स्थानीय लोगों ने ट्रांसफार्मर के लिए चबूतरा निर्माण कराने के साथ ही उसके चारो ओर बेरीकेडिंग कराने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।