Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरTrainee Constable Suspended for Rape under False Marriage Pretense in Sultanpur

दुष्कर्म का आरोपी ट्रेनी दरोगा निलम्बित

सुल्तानपुर में एक युवती ने ट्रेनी दरोगा अनुज तिवारी पर शादी का झांसा देकर रेप करने का आरोप लगाया। युवती ने कहा कि दरोगा ने उसे कमरे में बुलाकर शारीरिक शोषण किया और शादी का दबाव डालने पर फोटो वायरल...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरWed, 18 Sep 2024 11:46 AM
share Share

युवती को शादी का झांसा देकर रेप करने वाले ट्रेनी दरोगा को निलम्बित कर दिया गया। एडीशनल सीपी हेडक्वाटर्स ने डीसीपी वेस्ट को आरोपित दरोगा की प्राथमिक जांच कराने के निर्देश दिए हैं। प्राथमिक जांच में दरोगा के खिलाफ जो आरोप तय होंगे उसे लेकर दंड दिया जाएगा। बीती 10 सितम्बर 2024 को सुल्तानपुर की युवती ने ट्रेनी दरोगा अनुज तिवारी, उसके भाई व भाभी के खिलाफ पनकी थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। जिसमें युवती ने आरोप लगाया था कि ट्रेनी दरोगा भी सुल्तानपुर निवासी है दोनों की मुलाकात कोचिंग में हुई थी। फिर वह नौकरी करने चला आया और युवती को रतनपुर चौराहा स्थित अपने कमरे में बुलाकर शादी का झांसा देकर उससे काफी समय तक शारीरिक शोषण करता रहा। जब शादी का दबाव डाला तो ट्रेनी दरोगा ने फोटो वायरल करने की धमकी दी थी। इस मामले में जब पुलिस अधिकारियों ने ट्रेनी दरोगा से पूछताछ की तो उसने कहा कि युवती पहले भी कई लोगों के खिलाफ इसी तरह से शिकायत दर्ज करा चुकी है। एडीशनल सीपी हेडक्वाटर्स विपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि ट्रेनी दरोगा को निलम्बित कर दिया गया है। अब उसकी प्राथमिक जांच की जाएगी। उसमें जो भी आरोप तय होगा उसके आधार पर उसे दंडित किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें