Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरTrain Delays on Howrah Route 27 Trains Late by Up to 7 Hours Due to Non-Interlocking Work

हावड़ा रूट पर नॉन इंटरलॉकिंग से वंदेभारत समेत 27 ट्रेनें फंसी

हावड़ा रूट पर नॉन इंटरलॉकिंग से वंदेभारत समेत 27 ट्रेनें फंसी हावड़ा रूट पर नॉन इंटरलॉकिंग से वंदेभारत समेत 27 ट्रेनें फंसी

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरSun, 20 Oct 2024 05:56 PM
share Share

कानपुर। हावड़ा रूट पर प्रयागराज जंक्शन में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से कानपुर से सीधे प्रयागराज जाने और आने वाली ट्रेनों का लखनऊ रूट पर डायवर्ट किया गया। इसका असर रविवार को यह पड़ा कि वंदेभारत समेत 27 ट्रेनें तीन से सात घंटे तक लेट रहीं। इस वजह से टिकट काउंटरों से लेकर इंक्वायरी तक भीड़ जुटी रही। इस चक्कर में 1924 यात्रियों ने टिकट लौटाए। 96 यात्रियों को कनेक्टिंग आरक्षण की वजह से दूसरी ट्रेनों में सफर की छूट दी गई। 22435 वंदेभारत एक्सप्रेस 7 घंटे, 22415 वंदेभारत एक्सप्रेस 4 घंटे, 05326 मुंबई एलटीटी-गोरखपुर स्पेशल 7.15 घंटे, 22805 भुवनेश्वर आनंद विहार एक्सप्रेस 4.30 घंटे, 12487 सीमांचल एक्सप्रेस 5.15 घंटे, 12505 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस 5 घंटे, 03484 नई दिल्ली-भागलपुर एक्सप्रेस 4 घंटे, 03257 दानापुर-आनंद विहार स्पेशल साढ़े 5 घंटे, 15707 आम्रपाली एक्सप्रेस 3 घंटे, 09028 मालदा टाउन-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 6 घंटे, 02570 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल 6 घंटे, 01928 मदुरई-कानपुर स्पेशल 8 घंटे लेट रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें