गुरुवार के बजाय शुक्रवार को पहुंची बिहार संपर्क क्रांति
Kanpur News - गुरुवार के बजाय शुक्रवार को पहुंची बिहार संपर्क क्रांति गुरुवार के बजाय शुक्रवार को पहुंची बिहार संपर्क क्रांति
कानपुर। शुक्रवार को तेज धूप निकलने के बावजूद दिल्ली, हावड़ा और मुंबई रूटों की 36 ट्रेनें घंटों लेट रहीं। बिहार संपर्क क्रांति गुरुवार के बजाय शुक्रवार को सेंट्रल पहुंची वहीं, कालिंदी नौ घंटे लेट रही। प्रीमियम ट्रेनों में तेजस एक्सप्रेस और रिवर्स शताब्दी 2.30 घंटे, ऊंचाहार तीन घंटे तो हावड़ा राजधानी डेढ़ घंटे लेट रही। इस दौरान प्लेटफार्म और पूछताछ केंद्रों पर यात्रियों की भीड़ लगी रही। ट्रेनों की लेटलतीफी की वजह से 867 यात्रियों ने टिकट लौटाए जबकि 77 यात्री कनेक्टिंग रिजर्वेशन का लाभ लेकर दूसरी ट्रेनों से गंतव्य को गए। 22435 वाराणसी नई दिल्ली वंदेभारत एक घंटे, 14217 ऊंचाहार एक्सप्रेस तीन घंटे, 22812 भुवनेश्वर तेजस राजधानी डेढ़ घंटे लेट रही। 02563 बरौनी नई दिल्ली स्पेशल 4.30 घंटे, 22584 मुंबई एलटीटी छपरा एक्सप्रेस 3.30 घंटे, 04146 दिल्ली सूबेदारगंज कुंभ स्पेशल चार घंटे, 02570 नई दिल्ली दरभंगा स्पेशल तीन घंटे विलंब से पहुंची।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।