स्पेशल ट्रेन बिगाड़ रही यात्रियों के टूर शेड्यूल
Kanpur News - एक दर्जन ट्रेनें सेंट्रल पर 17 घंटे तक लेट आईं कानपुर, प्रमुख संवाददाता। ट्रेनों में

कानपुर। ट्रेनों में सतर्कता के साथ ही उनकी लेटलतीफी से यात्रियों का सफर कष्टदायी होने लगा है। रविवार को भी एक दर्जन ट्रेनें तीन से 17 घंटे तक देरी से सेंट्रल स्टेशन पहुंची। इनमें सबसे ज्यादा स्पेशल ट्रेनें थी। इस वजह से कई यात्रियों ने अपनी टिकट रद्द कर दूसरी ट्रेनों से सफर किया। दिनभर में 1215 ने टिकट लौटाए तो 119 को कनेक्टिंग रिजर्वेशन की वजह से दूसरी ट्रेनों में सफर की छूट दी गई। 04152 एलटीटी-कानपुर स्पेशल 17 घंटे, 0416 एलटीटी-सूबेदारगंज स्पेशल 10.30 घंटे, 02570 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल 07 घंटे लेट रही। 04093 जोगबनी-नई दिल्ली स्पेशल 4.30 घंटे, 07076 गोरखपुर-हैदराबाद स्पेशल 6 घंटे, 12324 बाड़मेर-हावड़ा एक्सप्रेस 4 घंटे लेट रही।
03257 दानापुर- आनंद विहार स्पेशल तीन घंटे, 22121 एलटीटी-चारबाग एक्सप्रेस चार घंटे, 09526 नाहरगुल-हापा स्पेशल तीन घंटे, 18110 मुरी एक्सप्रेस दो घंटे विलंब रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।