Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsTragic Road Accident in Kanpur Dehat Youth Dies After Bike Crash

मार्ग दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत

Kanpur News - कानपुर देहात, संवाददाता। डेरापुर-मंगलपुर मार्ग पर परौंख व महोई गांव के बीच शनिवार को

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरSun, 13 April 2025 02:27 AM
share Share
Follow Us on
मार्ग दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत

कानपुर देहात, संवाददाता। डेरापुर-मंगलपुर मार्ग पर परौंख व महोई गांव के बीच शनिवार को हुई मार्ग दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक घायल हो गया। घर पहुंचने के बाद उसकी हालत बिगड़ने पर परिजन उसको गंभीर हालत में मेडिकल कालेज अकबरपुर लाए। यहां इमरजेंसी ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने जांच के बाद उसको मृत घेाषित कर दिया। इससे कोहराम मच गया।

मंगलपुर थाना क्षेत्र के परौंख गांव का रहने वाला बाइस वर्षीय प्रवीण कुमार पुत्र प्रेम शंकर शनिवार को महोई गांव से पट्रोल लेने के लिए गया था। वहां से वापस आते समय महोई व परौंख के बीच किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आकर वह सड़क पर गिरकर घायल हो गया। उसके पेट व शरीर में कई चोटें आईं। वहां से वह किसी तरह बाइक लेकर अपने घर पहुंचा। इसके बाद उसके पेट में भीषण दर्द होने पर चचेरा भाई संजय कुमार व परिजन उसको गंभीर हालत में मेडिकल कालेज अकबरपुर लाए। यहां इमरजेंसी ड्यूटी पर मौजूद डॉ. निशांत पाठक ने जांच के बाद प्रवीण को मृत घोषित कर दिया। इससे कोहराम मच गया। उसकी मौत से भाई तिलक सिंह व विशाल बिलख उठे। इसके बाद डॉक्टर ने शव को मर्च्युरी में रखवाने के बाद पुलिस को मेमो भेजा। इंस्पेक्टर मंगलपुर संजय कुमार ने बताया कि घटना डेरापुर थाना क्षेत्र में होने की जानकारी मिली है।जबकि इंस्पेक्टर डेरापुर देवेन्द्र कुमार ने कहा कि सूचना आने पर पोस्टमार्टम कराने के बाद अग्रिम कार्रवाई होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें