कानपुर देहात में रेल ट्रैक पर पड़ा मिला युवक का रक्त रंजित शव
कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र में एक युवक नीलेश यादव की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। वह घर से झगड़ने के बाद निकला था और उसका शव सुबह रेल ट्रैक पर मिला। परिजनों ने आत्महत्या की संभावना जताई है। पुलिस...
कानपुर देहात। दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर रूरा थाना क्षेत्र के गैजूमऊ गांव के पास सोमवार देर रात मुक्तपुर गांव के एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। सुबह उसका शव रेल ट्रैक पर पड़ा मिला। जानकारी होते ही उसके घर में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्राथमिक छान बीन के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के मुक्तापुर गांव का रहने वाला बाईस वर्षीय नीलेश यादव सोमवार शाम छह बजे परिजनों से झगड़ने के बाद घर से निकल गया था। देर रात तक उसके वापस नहीं आने पर परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। मंगलवार सुबह उसका शव दिल्ली-हावड़ा रूट पर पड़ा मिला। ट्रैक मैन ने इसकी सूचना रूरा स्टेशन मास्टर को दी। इस पर रूरा थाने से पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की। नीलेश की तलाश कर रहे उसके चचेरे भाई योगेश व उसके परिजन रेल ट्रैक पर शव मिलने की सूचना पर वहां पहुंचे और उसकी शिनाख्त कर ली। बेटे का शव देख उसकी मां सरिता बदहवास हो गई, जबकि भाइयों मनीष व अविनेश का रो रो कर बुरा हाल हो गया। शिनाख्त के बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। एसओ रूरा जेपी शर्मा ने बताया कि प्राथमिक छानबीन में परिजनों ने घर से गुस्से में यहां आकर आत्महत्या कर लेने कि संभावना जाताई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।