Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsTragic Death of BSF Soldier Saurabh Kamal in Training Community Mourns
भींगी आंखों से गांव वालों ने दी बीएसएफ जवान को श्रद्धांजलि
Kanpur News - सचेंडी में बीएसएफ जवान सौरभ कमल की दिल की धड़कन रुकने से मृत्यु हो गई। उनका शव दिल्ली से रामपुर भीमसेन गांव लाया गया, जहां परिवार और गांव में शोक का माहौल था। समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक और अन्य...
Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरThu, 19 Dec 2024 09:02 PM
सचेंडी। दिल्ली में ट्रेनिंग के लिए गए बीएसएफ जवान सौरभ कमल की हृदय गति रुक जाने से मौत हो गई थी। गुरुवार को जवान का पार्थिव शरीर दिल्ली से रामपुर भीमसेन गांव पहुंचा। शव को देखते ही परिवार व गांव में कोहराम मच गया। परिवार व गांव में मातम सा छा गया। मौके पर समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक मुनींद्र शुक्ला , जन सेवक तिलक चौहान ने पहुंचकर श्रद्धांजलि दी। सचेंडी पुलिस और बीएसएफ के जवानों के मौजूदगी में परिजनों ने सौरभ कमल के शव को गांव के किनारे अपने खेतों में ही दफन कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।