औरैया में तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, कानपुर देहात के पिता-पुत्र समेत तीन कि मौत
कानपुर देहात में एक दर्दनाक सड़क हादसे में प्लाई बोर्ड व्यापारी नीरज चतुर्वेदी, उनके पिता और बेटे की मौत हो गई। यह घटना रसूलाबाद से ग्वालियर जाते समय मधवापुर में हुई। उनकी पत्नी और मां गंभीर रूप से...
कानपुर देहात। रसूलाबाद कस्बे से ग्वालियर में निमंत्रण करने जा रहे प्लाई बोर्ड कारोबारी की तेज रफ्तार कार मधवापुर, औरैया के निकट एक पेड़ से टकरा गई। दुर्घटना में व्यापारी व उनके बेटे व पिता की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी व मां गंभीर रूप से घायल हो गईं। रसूलाबाद कस्बे के शास्त्री नगर मोहल्ले के रहने वाले वार्ड चालीस साल के नीरज चतुर्वेदी प्लाई बोर्ड की दुकान किए थे। शुक्रवार को वह अपने साठ वर्षीय पिता कृष्ण बिहारी, बारह साल के बेटे रिषभ, पत्नी अर्चना व मां मधु के साथ कार से ग्वालियर में एक शादी समारोह में जा रहे थे। रसूलाबाद- लहरापुर रोड पर मधवापुर औरैया के निकट तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा कर खाई मनें गिर गई। हादसे में नीरज, उनके बेटे रिषभ और पिता कृष्ण बिहारी की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि पत्नी अर्चना व मां मधु गंभीर रूप से घायल हो गईं। सूचना पर पहुंची सहायल पुलिस ने उनके परिजनों को सूचना देकर घायलों को अस्पताल भेजा। हादसे की जानकारी होते ही उनके घर में कोहराम मैच गया। व्यापारी के छोटे भाई धीरु व परिजन बिलखते हुए तत्काल घटना स्थल पहुंचे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।