Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsTragic Bus Accident Claims Life of Milk Seller in Kanpur Dehat

भोगनीपुर में निजी बस की चपेट में आए अधेड की मौत

Kanpur News - कानपुर देहात के हरदुआ पुल के पास एक तेज रफ्तार निजी बस की चपेट में आने से इकबाल उर्फ मखंचू की मौके पर ही मौत हो गई। दूध बेचने वाले 50 वर्षीय इकबाल की पत्नी और बच्चों में कोहराम मच गया। पुलिस ने बस...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरThu, 6 Feb 2025 09:49 AM
share Share
Follow Us on
भोगनीपुर में निजी बस की चपेट में आए अधेड की मौत

कानपुर देहात, संवाददाता। भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र क़े हरदुआ पुल के पास झांसी - कानपुर हाई -वे पार करते समय एक अधेड तेज रफ़्तार निजी बस की चपेट में आ गया। दुर्घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी होते ही उसके घर में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम क़े लिए भेजकर चालक की तलाश शुरू की है ।

शास्त्रीनगर पुखराया निवासी पचास साल का इकबाल उर्फ मखंचू दूध बेचने का काम करता था। बुधवार देर रात वह वापस घर लौटते समय हरदुआ पुल के पास उसको तेज रफ़्तार निजी बस ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। लोगों से हादसे की जानकारी मिलने पर उसके परिजन मौके पर पहुंचे तों कोहराम मच गया। पति की मौत से उसकी पत्नी नूरजहां बदहवास हो गई। जबकि पुत्र परवेश, इमरान.राजा, गुलजार व गुलनाज बिलख उठे। हादसे की सूचना पर पुखरायां चौकी इंचार्ज जितेन्द्र तिवारी ने मौके पर पहुंचकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उन्होंने बताया कि दुर्घटना क़े बाद फरार बस चालक की तलाश की जा रही है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने व परिजनों की तहरीर मिलने क़े बाद अग्रिम कार्रवाई होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें