Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsTragic Accident on Kanpur-Jhansi Highway Tractor Overturned Worker Dies

चौरा के पास डंपर की टक्कर से ट्रैक्टर-ट्राली पलटी, एक की मौत

Kanpur News - कानपुर-झांसी हाई-वे पर भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र में तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई। इस दुर्घटना में 18 वर्षीय विजय की मौत हो गई, जबकि ट्रैक्टर चालक पंकज गंभीर रूप से घायल हो गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरSat, 22 Feb 2025 09:23 AM
share Share
Follow Us on
चौरा के पास डंपर की टक्कर से ट्रैक्टर-ट्राली पलटी, एक की मौत

कानपुर देहात, संवाददाता। कानपुर- झांसी हाई-वे पर भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के चौरा के पास शनिवार भोर पहर तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से ट्रेक्टर ट्राली पलट गई। दुर्घटना में ट्रैक्टर से जा रहे श्रमिक की मौत हो गई, जबकि ट्रेक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज क़े लिए भेजकर फरार डंपर चालक की तलाश शुरू की है।

भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के चौरा गांव क़े पास कानपुर झांसी हाई -वे पर ईट लादकर जा रही ट्रेक्टर ट्राली में पीछे से आ रहे डंपर ने टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर लगने से ट्रेक्टर ट्राली पलट गई, जबकि दुर्घटना क़े बाद अनियंत्रित हुआ डंपर हाई- वे किनारे खड्ड में जा गिरा। दुर्घटना में ट्रेक्टर से जा रहे भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र क़े हलधरपुर गांव निवासी मजदूर अठारह साल क़े विजय पुत्र बाबू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ट्रेक्टर चालक हलधरपुर निवासी बाइस वर्षीय पंकज पुत्र हरदेव सविता गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना क़े बाद चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर अमरौधा चौकी इंचार्ज अमरेंद्र प्रताप सिंह ने वहां पहुंचकर घायल ट्रैक्टर चालक को उपचार क़े लिए सीएचसी पुखरायां भेजा। इसके बाद क्रेन मगवाकर हाई -वेसे ट्रैक्टर ट्राली को हटवाया । भोगनीपुर कोतवाल अंजन कुमार सिंह ने बताया कि दुर्घटना के बाद फरार डंपर चालक की तलाश की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम कराने व परिजनों की तहरीर मिलने के बाद अग्रिम कारवाई होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें