कानपुर देहात में बाइकें आमने-सामने टकराई, एक की मौत
कानपुर देहात के रूरा कस्बे में बुधवार रात दो बाइकें टकरा गईं, जिसमें एक युवक विकास उर्फ़ शालू की मौत हो गई और दूसरा बब्बन गंभीर रूप से घायल हो गया। विकास को जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां उसकी मौत...
कानपुर देहात। रूरा कस्बे में बुधवार देर रात दो बाइकें आमने-सामने टकराने से दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सीएचसी रूरा से प्राथमिक इलाज के बाद रेफर हुए बैजूपुरवा निवासी एक युवक की जिला अस्पताल में मौत हो गई, जबकि दूसरे घायल को उसके परिजन इलाज के लिए कानपुर ले गए। हादसे में युवक की मौत की जानकारी होते ही उसके घर में कोहराम मच गया। काशीपुर के मजरा बैजुपुरवा का रहने वाला 25 वर्षीय विकास उर्फ़ शालू ट्रक चालक था, उसने भाई की मौत के बाद चिरौरा रनियां की रहने वाली अपनी भाभी कामिनी के साथ शादी कर ली थी। बुधवार देर रात वह चिरौरा के पास ट्रक खड़ा कर बाइक से अपने गांव बैजू पुरवा आ रहा था। रूरा कस्बे में एक डिग्री कालेज के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, दुर्घटना में शालू उर्फ़ विकास के अलावा दूसरी बाइक से आ रहा रूरा निवासी बब्बन सेंगर भी गंभीर रूप से घायल हो गए। वहां पहुंचे भाजपा नेता राजोल शुक्ला ने लोगों के साथ दोनों घालों को सीएचसी रूरा भेजा, वहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद बब्बन को उसके परिजन इलाज के लिए कानपुर ले गए, जबकि विकास को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, वहां उसकी मौत हो गई । हादसे की सूचना पर जिला अस्पताल पहुंचे परिजनों को विकास की मौत की जानकारी हुई तो कोहराम मच गया। पति की मौत से उसकी पत्नी कामिनी बदहवास हो गई, जबकि मां मनोरमा व भाई शैलेन्द्र का रो रोकर बुरा हाल हो गया। रूरा चौकी प्रभारी राकेश सिंह ने बताया की मृतक के ससुर विजय कुमार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।