Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsTragic Accident in Kanpur Speeding Unknown Vehicle Kills Biker Injures Cousin

महाराजपुर में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार भाइयों को मारी टक्कर, एक की मौत

Kanpur News - कानपुर के महाराजपुर में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार चचेरे भाइयों को टक्कर मार दी। इस हादसे में 27 वर्षीय महेश निषाद की मौत हो गई, जबकि उनका चचेरा भाई घायल है। महेश परिवार के साथ शादी समारोह से...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरFri, 21 Feb 2025 07:16 PM
share Share
Follow Us on
महाराजपुर में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार भाइयों को मारी टक्कर, एक की मौत

कानपुर, संवाददाता। महाराजपुर में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार चचेरे भाइयों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक की मौत, जबकि चचेरा भाई घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मूलरूप से बिंदकी के अभयपुर दरियापुर निवासी 27 वर्षीय महेश निषाद किसान थे। परिवार में पत्नी शालिनी व एक पांच साल का बेटा है। परिजनों ने बताया कि 18 फरवरी को वह चचेरे भाई अरविंद के साथ बाइक से महाराजपुर के दिबियापुर में शादी समारोह में गये थे। उसी रात घर लौटने पर सिकठिया पुरवा के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायलों को पुलिस ने हैलट अस्पताल में भर्ती कराया, जहां गुरुवार दोपहर महेश की मौत हो गई। पति की मौत की जानकारी मिलते ही शालिनी का बुरा हाल हो गया। महाराजपुर थाना प्रभारी संजय पांडेय ने बताया कि तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें