Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsTragic Accident in Kanpur Roadways Bus Hits Irrigation Department Employee Fatality Reported

तेज रफ्तार रोडवेज बस ने सिंचाई कर्मी को कुचला, मौत

Kanpur News - तेज रफ्तार रोडवेज बस ने सिंचाई कर्मी को कुचला, मौत तेज रफ्तार रोडवेज बस ने सिंचाई कर्मी को कुचला, मौत तेज रफ्तार रोडवेज बस ने सिंचाई कर्मी को कुचला, मौत

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरFri, 13 Dec 2024 06:03 PM
share Share
Follow Us on

कानपुर। सीएसए विश्वविद्यालय के गेट नंबर तीन के पास शुक्रवार सुबह तेज रफ्तार रोडवेज बस ने गंगा बैराज स्थित सिंचाई विभाग कार्यालय जा रहे कर्मी को कुचल दिया। हादसे में कर्मी की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों के शोर मचाने पर ड्राइवर बस छोड़ कर मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी पत्नी को पहुंची तो वह बेहोश हो गईं। शारदा नगर निवासी 52 वर्षीय सुमित सोनकर सिंचाई विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के रूप में कार्यरत थे। परिवार में पत्नी सोनी, बेटी अविका व बेटा आर्यव हैं। सिंचाई विभाग से रिटायर्ड पिता आरके सोनकर ने बताया कि शुक्रवार सुबह बेटा गंगा बैराज स्थित ऑफिस जा रहा था। वह सीएसए गेट नंबर तीन के पास पहुंचा ही था तभी पीछे से आ रही रोडवेज बस ने सुमित की बाइक में टक्कर मार दी, बाइक अनियंत्रित होने से सुमित बस के पिछले पहिए की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची नवाबगंज पुलिस ने बस को जब्त कर शव को पोस्टमार्टम भिजवाया। घटना के वक्त पत्नी बच्चों को लेकर अपने ममेरे भाई की शादी में शामिल होने नौबस्ता गई थीं। जानकारी पर शादी समारोह के घर पर मातम पसर गया। बेटे की पिता बिलखते हुए बोले कुछ दिन पहले ही आंख का ऑपरेशन कराया था, क्या पता था कि अब बेटे को नहीं देख पाऊंगा। नवाबगंज थाना प्रभारी ने बताया कि चालक बस छोड़ मौके से फरार हो गया है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें