मार्ग दुर्घटना में साइकिल सवार की मौत
Kanpur News - -बेला कानपुर मार्ग पर उसरी गांव के पास हुआ हादसा-परिजनों के बिलखने से कोहराम, पोस्टमार्टम को भेजा गया शव फोटो24 एकेबी 2परिचय- पोस्टमार्टम हाउस में मौज
रसूलाबाद, संवाददाता। थाना क्षेत्र के उसरी गांव के सामने कानपुर बेला मार्ग पर बुधवार देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसको नाजुक हालत में सीएचसी रसूलाबाद लाया गया। वहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसको मृत घोषित कर दिया। इससे कोहराम मच गया। पूरनपुरवा गांव निवासी चालीस वर्षीय आरिफ रसूलाबाद कस्बे में एक खोया भट्ठी पर काम करता था। बुधवार देर रात वह काम बंद होने के बाद साइकिल से घर जा रहा था। कानपुर बेला मार्ग पर उसरी गांव के पास तेज रफ्तार किसी वाहन की चपेट में आकर वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे तथा उसको गंभीर हालत में सीएचसी रसूलाबाद लाए। यहां इमरजेंसी ड्यूटी पर मौजूद डॉ. बृजेश कुमार ने जांच के बाद उसको मृत घेाषित कर दिया। इससे वहां कोहराम मच गया। पति की मौत से पत्नी राबिया बदहवास हो गई। जबकि पुत्र बाबू, पुत्री राजिया व खुशी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। अस्पताल से भेजे गए मेमो पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इंस्पेक्टर रसूलाबाद अनिल कुमार ने बताया कि दुर्घटना के बाद फरार वाहन चालक का पता लगाया जा रहा है। परिजनों की तहरीर मिलने व पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।