ट्रैफिक के पालन भर से आधे हादसे बचेंगे: डीसीपी
Kanpur News - ट्रैफिक के पालन भर से आधे हादसे बचेंगे: डीसीपी ट्रैफिक के पालन भर से आधे हादसे बचेंगे: डीसीपी ट्रैफिक के पालन भर से आधे हादसे बचेंगे: डीसीपी
कानपुर। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत बीएनडी कालेज में जागरूकता गोष्ठी हुई। डीसीपी ट्रैफिक रवींद्र कुमार ने कहा, वाहन सवार हडबड़ाहट में न तो ड्राइविंग करें और ट्रैफिक नियमों का शत-प्रतिशत पालन करें तो पचास फीसदी हादसे न होंगे। वहीं, एडीसीपी अर्चना सिंह ने नरोना चौराहे से जागरूकता रैली निकालकर नियमों के प्रति आमजनों को जागरूक किया। उधर, ट्रैफिक पुलिस ने सुबह से शाम तक 1197 वाहनों के विभिन्न अपराधों में चालान किए। वहीं, टीआई दक्षिण जोन ने संभुआ पुल के पास सड़क किनारे खड़े वाहनों को हटवाया। इसके साथ ही वाहन सवारों को रोक ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।