Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरTraffic Police and RTO Conduct Major Checking Campaign in Kanpur

345 वाहनों के चालान, 11 शराब पीकर ड्राइविंग करते पकड़े गए

345 वाहनों के चालान, 11 शराब पीकर ड्राइविंग करते पकड़े गए 345 वाहनों के चालान, 11 शराब पीकर ड्राइविंग करते पकड़े गए 345 वाहनों के चालान, 11 शराब पीकर

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरSun, 13 Oct 2024 07:40 PM
share Share

कानपुर। यातायात पुलिस और संभागीय परिवहन अ​धिकारी कार्यालय (आरटीओ) की ओर से रविवार को शहर के कई जगहों पर चेकिंग अ​भियान चलाया गया। दोपहिया और चौपहिया वाहन चालकों को सुर​क्षित तरीके से वाहन चलाने की जानकारी दी गई। आरटीओ की प्रवर्तन टीम ने ओवरस्पीड, रॉन्ग साइड, बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट ड्राइविंग करने वाले 345 वाहनों के चालान किए। शराब पीकर ड्राइविंग करने में पकड़े गए 11 वाहन सवारों के डीएल निलंबित करने की सिफारिश की गई है। आरटीओ प्रवर्तन टीम ने घाटमपुर, नौबस्ता, कल्याणपुर, पनकी और जीटी रोड पर चेकिंग अभियान चलाया। एआरटीओ प्रवर्तन कहकशां खातून ने बताया कि रविवार को इंटर सेप्टर वाहन से ओवर स्पीड वाहनों को देखा गया। हमीरपुर रोड और जीटी रोड पर तेज गति से जाने वाले के ​खिलाफ कार्रवाई की गई। नौबस्ता, बर्रा के पास शराब पीकर वाहन चलाने वालों की जांच की। परिवहन विभाग की ओर से सड़क सुरक्षा पखवाड़ा 16 अक्तूबर तक चल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें