मतगणना स्थल के मार्ग पर बैरीकेडिंग से गलियां जाम
मतगणना स्थल के मार्ग पर बैरीकेडिंग से गलियां जाम मतगणना स्थल के मार्ग पर बैरीकेडिंग से गलियां जाम
कानपुर। नौबस्ता मंडी में मतगणना की वजह से नौबस्ता और संभुआ पुल पर बैरीकेडिंग लगा वाहनों को रोकने का असर चौतरफा गलियों में दिखा। सबसे अधिक दिक्कत स्कूली बच्चों और सार्वजनिक साधनों से जाने वाले राहगीरों पर पड़ा। वहीं राहगीरों को घंटों ई-रिक्शा, ऑटो और टेंपो का इंतजार करना पड़ा तो मजबूरी में स्कूली बच्चे बैरीकेडिंग स्थल पर उतर पैदल घरों को गए। इसके अलावा नौबस्ता चौराहे से गुजैनी बाईपास तक आमजन जाम का शिकार हुए। इसका असर सागर हाईवे से जुड़े मार्गों पर पड़ा। मूलगंज चौराहे पर चौतरफा दिन में दो से शाम पांच बजे तक जाम लगा। घंटाघर चौराहे पर ई-रिक्शों की वजह से जाम लगा तो मूलगंज से घंटाघर के बीच दोनों ओर हल्के कामर्शियल वाहनों में लोडिंग-अनलोडिंग की वजह से जाम लगा। घंटाघर से मूलगंज आने में दोपहिया वाहन सवार को 10 से 15 मिनट लगे, जबकि दूरी एक किमी से भी कम है।
सप्ताह का आखिरी दिन होने की वजह से थोक बाजार में खरीददारों का लोड बढ़ा तो जाम लगा। इसकी वजह से नयापुल, जूही खलवा पुल, गोविंदपुरी पुराना पुल पर जाम लगा। शाम चार बजे गोविंदपुरी पुल की ढलान पर वाहनों के आड़ा-तिरछा मुड़ने से बैंक चौराहे पर जाम लगा। यहां शाम चार से पांच बजे के बीच रुक-रुककर जाम लगा। डीसीपी ट्रैफिक रवींद्र कुमार ने जाम के मद्देनजर दिन में एक बजे नौबस्ता चौराहे पर टीम संग ट्रैफिक को नियंत्रित करते दिखे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।