नौबस्ता-घाटमपुर मार्ग पर लगा भीषण जाम, लोग हलकान
कानपुर में नौबस्ता-घाटमपुर मार्ग पर रविवार शाम से ट्रैफिक जाम लग गया। वाहनों की लंबी कतारें 10 किलोमीटर तक फैलीं और लोग दो घंटे तक फंसे रहे। ट्रैफिक पुलिस की अनुपस्थिति से स्थिति और बिगड़ गई। एक ट्रक...
कानपुर। नौबस्ता-घाटमपुर मार्ग पर रविवार शाम से शुरु हुआ जाम का सिलसिला देर रात तक जा पहुंचा। हालत ये हो गई कि करीब 10 किलोमीटर तक वाहनों की कतारें लग गईं। लोग दो घंटे तक जहां के तहां फंसे रहे। ट्रैफिक कर्मियों के नदारद होने से स्थिति और बद्तर हो गई। देर रात तक वाहन रेंग-रेंग कर चलते रहे। नौबस्ता रमईपुर मार्ग से घाटमपुर तक कई गेस्टहाउस बने हैं। रविवार को शादियां अधिक होने के चलते हाईवे किनारे तक वाहन पार्क हो गए। जिसके चलते चल रहे वाहन रेंगने लगे। देर रात बिधनू के पास एक ट्रक खराब हो गया, जिसके चलते रमईपुर से बिनगवां फिर शंभुआ, बिधनू थाने के सामने तक वाहन खड़े हो गए। देखते ही देखते वाहनों की कतार पतारा तक पहुंच गई। वैवाहिक समारोह में जाने के लिए निकले लोग दो-तीन घंटे तक एक जगह खड़े रहने क मजबूर हो गए। वहीं कई आपात सामग्री के वाहन भी फंस गए। करीब एक घंटे बाद ट्रक सही हो सका। वहीं जाम की सूचना पर ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची। देर रात हालत सामान्य हो सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।