सहालग में गोविंदपुरी पुल पर भीषण जाम
Kanpur News - सहालग में गोविंदपुरी पुल पर भीषण जाम सहालग में गोविंदपुरी पुल पर भीषण जाम सहालग में गोविंदपुरी पुल पर भीषण जाम
कानपुर। शनिवार को सहालग के चलते शहर के अधिकतर गेस्ट हाउस और पार्टी लॉन में आने-जाने वालों के चक्कर में शाम के समय वाहनों का लोड पड़ा। इस चक्कर में उत्तर से दक्षिण जाने वाले पुलों और रास्तों पर जाम लग गया। इसके चलते शनिवार की शाम छह बजे गोविंदपुरी पुराने पुल से बैंक चौराहे तक वाहन रेंगते नजर आए। इसके अलावा गंगाबौराज से बिठूर को जाने वाले मैनावती मार्ग के मुहाने पर जाम लगा। शाम छह बजे गुटैया क्रॉसिंग से रावतपुर तिराहे तक जाम लगा। इसका असर रावतपुर स्टेशन के सामने से कंपनीबाग को जाने वाली सड़क और गुटैया क्रॉसिंग से नीरक्षीर चौराहे को जाने वाली सड़क पर पड़ा। इसके साथ ही जूही खलवा पुल और झकरकटी पुल पर भी वाहन रेंगते नजर आए। देर रात तक नौबस्ता से सागर हाईवे पर भी वाहनों की लाइन लगी रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।