सोशल डिस्टेंसिंग पर कड़ा रुख, नहीं लगने दी मंडी
सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर पुलिस ने कड़ा रुख अपनाया है। लॉकडाउन के दौरान सुबह मंडियों में होने वाली भीड़ से सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन हो रहा है। रविवार को पुलिस ने रावतपुर में सब्जीमंडी और गोल चौराहे...
सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर पुलिस ने कड़ा रुख अपनाया है। लॉकडाउन के दौरान सुबह मंडियों में होने वाली भीड़ से सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन हो रहा है। रविवार को पुलिस ने रावतपुर में सब्जीमंडी और गोल चौराहे पर फलमंडी नहीं लगने दी।
लॉकडाउन के दौरान जरूरी सामान और खाद्य पदार्थों की परेशानी से बचने के लिए प्रशासन सुबह 6 से 11 बजे तक छूट दे रहा है। इस दौरान सब्जी और फल मंडियों में भारी भीड़ उमड़ रही है, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन होने के साथ संक्रमण का खतरा है। रविवार को काकादेव पुलिस ने जीटी रोड पर लगने वाली सब्जीमंडी और गोल चौराहे पर लगने वाली फलमंडी नहीं लगने दी। पुलिस का कहना है कि इन मंडियों में रविवार को दुकाने बंद कराकर होम डिलीवरी व्यवस्था को 24 घंटे सख्ती से लागू करने को कहा गया है। काकादेव इंस्पेक्टर कौशल किशोर दीक्षित ने बताया कि सुबह सब्जी और फलमंडी में सुबह के समय लोगों की भारी भीड़ होती है। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग व्यवस्था चौपट हो जाती है। इससे संक्रमण फैलने का खतरा काफी हद तक बढ़ जाता है ऐसे में दुकानदारों से कहा गया है कि वह होम डिलीवरी व्यवस्था पर ही जोर दें। जिससे मंडियों में लोगों की अनावश्यक भीड़ न जमा हो।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।