Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsTop Students Honored at Lala Raghuveer Sahay Inter College in Mangalpur

हाईस्कूल व इंटर के मेधावियों का किया गया सम्मान

Kanpur News - मंगलपुर के लाला रघुवीर सहाय इंटर कॉलेज में प्रतिभा अलंकरण समारोह का आयोजन हुआ। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के मेधावी छात्रों को ट्रॉफी, मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 92% अंक पाने वाली निदा...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरFri, 16 Aug 2024 10:33 PM
share Share
Follow Us on

मंगलपुर। कस्बा स्थित लाला रघुवीर सहाय इंटर कॉलेज में प्रतिभा अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। इसमें हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के मेधावी छात्र-छात्राओं को ट्रॉफी, मेडल व प्रशस्ति पद देकर सम्मानित किया गया । सम्मान पाकर मेधावियों के चेहरे खिल गए । मंगलपुर कस्बा स्थित लाला रघुवीर सहाय इंटर कॉलेज में आयोजित सम्मान समारोह मंे प्रबंधक ज्ञानेश सक्सेना ने इंटरमीडिएट में 92फीसदी अंक पाने वाली छात्रा निदा खातून को ट्रॉफी, मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। वहीं इंटरमीडिएट के सदब, अंजलि सहित हाईस्कूल के राज सक्सेना, सानिया, अंशिका आदि मेधावियो को ट्रॉफी, मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रबंधक ने कहा कि ग्रामीण अंचल में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। विद्यालय की निदा खातून ने गरीब परिवार से ताल्लुक रखने के बावजूद अपनी मेहनत और लगन से 92 फीसदी अंक पाकर विद्यालय के साथ अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। इस दौरान संतोष पाल सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें