सचेंडी में चेकिंग के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़े तीन शातिर लुटेरे
सचेंडी में गुरुवार दोपहर चेकिंग के दौरान पुलिस ने हाईवे से बिधनू की ओर जा रहे स्पोर्ट्स बाइक पर सवार तीन शातिर लुटेरों को तमंचा, कारतूस व लूट के मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए लुटेरों के...
सचेंडी में गुरुवार दोपहर चेकिंग के दौरान पुलिस ने हाईवे से बिधनू की ओर जा रहे स्पोर्ट्स बाइक पर सवार तीन शातिर लुटेरों को तमंचा, कारतूस व लूट के मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए लुटेरों के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।
किसान नगर बिधनू रोड पर डीआईजी के निर्देश पर चल रही बाइक चेकिंग के दौरान हाईवे से बिधनू जा रहे स्पोर्ट्स बाइक सवार तीन युवकों को सचेंडी पुलिस ने रुकने का इशारा किया वह भागने लगे। इस पर पुलिस ने पीछा करके पकड़ लिया। तलाशी के दौरान युवकों की जेब से तमंचा, दो कारतूस दो चाकू व 4 मोबाइल बरामद हुए। पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि वह लूटपाट करते हैं हाईवे और किसान नगर से बिधनू नहर रास्ते पर निकलते हैं। इस दौरान उन्हें अकेला व्यक्ति मिल जाता है तो वह उसे तमंचा व चाकू दिखाकर लूट लेते हैं।इसके अलावा वह शराब के ठेकों के आसपास जो लोग नशे की हालत में होते हैं उनका सामान भी वह लोग छीन लेते हैं लूटपाट के दौरान यदि कोई विरोध करता है तो वह उससे कहते हैं कि वह उनका साथी है ज्यादा नशे में हो गया इसलिए इसका सामान ले रहा हूं और भाग निकलते हैं। पकड़े गए लुटेरों में बिधनू दहेली उजागर निवासी सोनू उर्फ अनुराग, राम जी शुक्ला और तीसरे ने कौशल किशोर सचेंडी बताया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।