कुत्ता काटने पर लगेगा तीन हजार, सरकारी अस्पतालों में एआरवी इंजेक्शन लगने बंद
अगर आप को कुत्ता काट ले तो सरकारी अस्पताल के चक्कर में मत जाइए। उर्सला, कांशीराम और केपीएम समेत सभी अस्पतालों में इंजेक्शन लगने बंद हो गए हैं। बाजार में मिल रहे तीन हजार के पांच इंजेक्शन लगवा लें।...
अगर आप को कुत्ता काट ले तो सरकारी अस्पताल के चक्कर में मत जाइए। उर्सला, कांशीराम और केपीएम समेत सभी अस्पतालों में इंजेक्शन लगने बंद हो गए हैं। बाजार में मिल रहे तीन हजार के पांच इंजेक्शन लगवा लें। लगातार खूंखार हो गए कुत्ते शहरवासियों को निशाना बना रहे हैं। इसके बावजूद सरकारी अस्पतालों में इलाज नहीं मिल रहा है। वहां पर मरीजों को टरका दिया जा रहा है। प्रभारी डाक्टर एक दूसरे पर टालकर पल्ला झाड़ रहे है।
हर दिन 40 से 50 मरीज आ रहे
सामान्य दिनों में कुत्ता काटने वाले मरीजों की संख्या सरकारी अस्पतालों में करीब 700 से 800 रहती है। लॉकडाउन के दौरान हर दिन 40 से 50 मरीज कुत्ता काटने की शिकायत लेकर सरकारी अस्पताल में आ रहे हैं। उर्सला प्रशासन भीड़ की वजह से इंजेक्शन नहीं लगा रहा है। केपीएम में वैक्सीन खत्म हो गई है। इससे मरीज भटक रहे हैं। कांशीराम अस्पताल से चकेरी पालेपुर निवासी रामदेवी, मंगला विहार के राजेश और यशोदा नगर की ममता को टरका दिया गया। इसी तरह से सभी अस्पताल मना कर दे रहे हैं।
पांच इंजेक्शन की डोज तीन हजार की
कुत्ता काटने का प्राइवेट इंजेक्शन लगवाना काफी महंगा है। अलग-अलग तरह के एआरवी के इंजेक्शन बाजार में है। हैलट के सामने मेडिकल स्टोर संचालक ने बताया कि पांच इंजेक्शन की डोज लगेगी। एक करीब पांच सौ की है। इसी तरह से करांची खाने में तीन इंजेक्शन की डोज 2700 की बताई गई है। इसी तरह से अलग-अलग दाम के इंजेक्शन मेडिकल स्टोरों में मिल रहे है।
कुत्तों का बदला स्वाभाव, हो गए खूंखार
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. आरपी मिश्रा के मुताबिक, कुत्ता पालतू जानवर है। वह मनुष्यों के साथ ही रहता है। इस वक्त सड़क पर मनुष्य मिल नहीं रहे हैं। इसलिए इनके स्वाभाव में भी परिवर्तन हो रहा है। कुछ जगह खाना न मिलने की वजह से भी कुत्ते खूंखार हो गए हैं।
इसपर भी डालें एक नजर
-1.10 लाख कुत्ते जिले में हैं
-700-800 मरीज सामान्य दिनों में प्रतिदिन आते
-40 से 50 मरीज लॉकडाउन में आ रहे
-3 मेन सरकारी अस्पताल में इंजेक्शन हो गए खत्म
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।