तीन सब स्टेशन ठप, पांच लाख ने झेला संकट
बिजली संकट से रविवार को शहरवासी परेशान रहे। तीन सब स्टेशन ठप होने से पांच लाख लोग बेहाल रहे। ट्रिपिंग व शटडाउन से दिक्कतें झेलनी पड़ीं। दालमंडी सब स्टेशन के पावर ट्रांसफार्मर की केबल सहीं करने के...
बिजली संकट से रविवार को शहरवासी परेशान रहे। तीन सब स्टेशन ठप होने से पांच लाख लोग बेहाल रहे। ट्रिपिंग व शटडाउन से दिक्कतें झेलनी पड़ीं। दालमंडी सब स्टेशन के पावर ट्रांसफार्मर की केबल सहीं करने के चलते दोपहर 12 बजे से चार बजे तक बत्ती गायब रही। दालमंडी, नयागंज, एक्सप्रेस, नील वाली गली समेत कई इलाकों के 50 हजार की बिजली गायब रही। पेड़ छंटाई के चलते गुजैनी सब स्टेशन के सीपीडब्लूडी फीडर की बिजली भी नहीं आई। हंसपुरम् सब स्टेशन के टेलीफोन एक्सचेंज फीडर की बिजली सुबह से लेकर दोपहर तक गायब रही। बसंत विहार एक और दो फीडर का बैलेंस बराबर करने के लिए दोपहर से बिजली गायब रही। हंसपुरम् सब स्टेशन के वॉटर पार्क फीडर की बिजली दोपहर में गायब रही। हैरिसगंज सब स्टेशन की बिजली पोल लगाने के लिए दोपहर डेढ़ बजे से गायब रही। छुट्टी के दिन भी ट्रिपिंग ने भी खासा परेशान किया। दिन में कई बार खपरा मोहाल, रेलबाजार, पटकापुर, घंटाघर, हैरिसगंज, और नौबस्ता में ट्रिपिंग हुई। केशवनगर, आचार्य नगर, पीरोड और काकादेव में भी बिजली आती-जाती रही। गुजैनी, जूही परमपुरवा और बाबूपुरवा में भी ट्रिपिंग से बिजली कई बार गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।