Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरThree sub stations remain stalled two lakh electricity failures

तीन सब स्टेशन रहे ठप, दो लाख की बिजली गुल

शहर में बिजली संकट थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को तीन सब स्टेशन ठप हो गए। दो लाख लोगों की बिजली गुल हो गई। पूरा दिन फॉल्ट व शटडाउन के चक्कर में शहरवासी परेशान रहे। लगातार गर्मी में बिजली की...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरSat, 13 June 2020 09:17 PM
share Share

शहर में बिजली संकट थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को तीन सब स्टेशन ठप हो गए। दो लाख लोगों की बिजली गुल हो गई। पूरा दिन फॉल्ट व शटडाउन के चक्कर में शहरवासी परेशान रहे। लगातार गर्मी में बिजली की आवाजाही से लोग बेहाल हैं।

डिप्टी पड़ाव सब स्टेशन की बिजली केबिल जोड़ने के लिए शनिवार को दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक गायब रही। दालमंडी सब स्टेशन की बिजली पावर ट्रांसफार्मर टेस्टिंग की वजह से दोपहर में कई घंटे तक गुल रही। 11केवी करांची खाना फीडर की बिजली में फॉल्ट होने से गायब हो गई। नवीन नगर सब स्टेशन के सूरज नर्सिंग होम फीडर की बिजली सुबह से लेकर दोपहर तक बंद रही। फजलगंज सब स्टेशन के गोल्ड स्पॉट फीडर की बिजली ट्रांसफार्मर में काम की वजह से सुबह से लेकर दोपहर तक गायब रही। नौबस्ता के ब्लॉक सब स्टेशन की बिजली सुबह सात बजे से नौ बजे तक गायब रही। इससे पानी का भी संकट हो गया। पटेल नगर फीडर की बिजली सुबह से लेकर दोपहर तक गायब हो गई। नौबस्ता और दर्शनपुरवा की बिजली ट्रिपिंग के चलते लगातार आती-जाती रही। देर रात तक वीआईपी रोड व रावतपुर गांव की बिजली भी गायब रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें