Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरThieves Target Homes of Railway and Retired Air Force Personnel in Chakeri

रेलवे कर्मी समेत तीन घरों से लाखों की चोरी

रेलवे कर्मी समेत तीन घरों से लाखों की चोरी रेलवे कर्मी समेत तीन घरों से लाखों की चोरी रेलवे कर्मी समेत तीन घरों से लाखों की चोरी

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरMon, 11 Nov 2024 08:35 PM
share Share

चकेरी। रेलबाजार में रेलवे कर्मी और चकेरी के रिटायर एयरफोर्सकर्मी समेत तीन लोगों के मकानों को चोरों ने निशाना बनाकर नकदी व जेवरात समेत लाखों का माल ले गए। तीनों घटनाओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। चकेरी के श्याम नगर निवासी शाश्वत द्विवेदी के अनुसार, उनके पिता हरेन्द्र द्विवेदी एयरफोर्स से रिटायर हैं। उनके अनुसार एक नवंबर को उनकी दादी का निधन हो गया था, जिसके चलते पिता हरेन्द्र और मां प्रभा बीकानेर अपने गांव गए हुए थे। घर पर ताला लगा था। इसी बीच चोरों ने मकान का ताला तोड़कर नकदी व जेवरात समेत करीब चार से पांच लाख के माल पर हाथ साफ कर दिया। वहीं दूसरी घटना देवीगंज निवासी मीरा चौरसिया के घर हुई। उनके अनुसार, 31 अक्टूबर को वह अपनी मां रामकली समेत परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मथुरा वृंदावन दर्शन करने गई थीं। फिर दो नवंबर को पड़ोसी संदीप ने घर में चोरी होने की जानकारी दी। वापस आकर देखा तो अलमारी का ताला तोड़कर चोर करीब 40 हजार रुपये और ढाई लाख के जेवर समेत तीन लाख का माल चोरी हो गया। तीसरी चोरी रेलबाजार के लोको कॉलोनी में हुई। रेलवे कर्मी शशांक त्रिपाठी ने बताया, वह परिवार के साथ प्रयागराज घूमने गये थे। नौ नवंबर को लौटकर आकर देखा तो कमरे का दरवाजा टूटा था। उन्होंने बताया कि चोरों ने पांच हजार रुपये, एलईटी टीवी समेत एक लाख का माल गायब था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें