Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsThieves Strike in Sikandra 45 Mobile Phones and Cash Stolen from Shop

दुकान का ताला तोड़कर 45 मोबाइल व नगद रुपये लेकर चोर हुए फरार

Kanpur News - सर्दी के साथ चोरों ने सिकंदरा कस्बे में सक्रियता बढ़ा दी है। बुधवार रात, एक दुकान का ताला तोड़कर 45 मोबाइल, नगद और अन्य सामान चोरी कर लिया गया। दुकानदार ने पुलिस को सूचना दी, जो संदिग्धों की तलाश में...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरThu, 2 Jan 2025 11:51 PM
share Share
Follow Us on

सिकंदरा , संवाददाता। सर्दी के साथ ही चोरों ने भी सक्रियता बढ़ा दी है। बुधवार रात में सिकंदरा कस्बे में स्थित एक दुकान का ताला तोड़कर चोर वहां रखे 45 मोबाइल व नगदी तथा अन्य सामान चोरी कर ले गए। सुबह दुकान खेालेने पहुंचे विक्रेता को इसकी जानकारी हुई। पीड़ित की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन करने के साथ संदिग्ध चोरों की तलाश शुरू की है। रसधान के रहने वाले अनिल कुमार गुप्ता सिकंदरा कस्बे में स्टेट बैंक के पास मोबाइल की दुकान किए हैं। बुधवार शाम को वह दुकान बंद कर अपने घर आ गए थे। रात में चोरों ने उनकी दुकान के शटर का ताला तोड़कर अंदर रखे 45 मोाबाइल, नगदी व अन्य सामान चोरी कर लिया। गुरुवार सुबह जब वह दुकान खोलने पहुंचे तो ताले टूटे देख वह सन्न रह गए। जानकारी होते ही वहां लोगों की भीड़ जुट गई। पीड़ित दुकानदार ने घटना की सूचना सिकंदरा पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही इंस्पेक्टर महेश कुमार मौके पर पहुंचे तथा घटना की छानबीन शुरू की। उन्होंने बताया कि वारदात की छानबीन व संदिग्ध चोरों की तलाश की जा रही है। तहरीर मिलने व छानबीन के बाद मामले में अग्रिम कार्रवाई होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें