पनकी में चोरों ने ट्रांसफार्मर से उपकरण किए पार
Kanpur News - पनकी में चोरों ने ट्रांसफार्मर से उपकरण किए पार पनकी में चोरों ने ट्रांसफार्मर से उपकरण किए पार पनकी में चोरों ने ट्रांसफार्मर से उपकरण किए पार
कल्याणपुर। पनकी में चोरों ने सप्लाई ट्रिप कर 400 केवीए के ट्रांसफार्मर से तेल समेत उपकरण पार कर दिए। सुबह घटना की जानकारी होने पर उपकेंद्र निरीक्षक ने अज्ञात के खिलाफ पनकी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पनकी के शताब्दीनगर केस्को उपकेंद्र के अभियंता संतोष राम के मुताबिक, गुरुवार रात 12:10 बजे शताब्दी नगर का फीडर ट्रिप कर गया। लेकिन, कुछ देर बाद प्रयास करने पर सप्लाई पुणे चालू हो गई। इस बीच शातिर चोरों ने पीएम आवास में सप्लाई के लिए लगे 400 केवीए ट्रांसफार्मर का तेल व वाइंडिंग समेत अन्य कीमती उपकरण पार कर दिए थे। पनकी थाना प्रभारी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।