Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsThieves Steal 30 Lakhs Worth Jewelry from Locked House in Chaubepur

चौबेपुर में कारोबारी के घर 30 लाख की चोरी

Kanpur News - चौबेपुर में चोरों ने एक कारोबारी के ताला बंद घर में घुसकर 30 लाख रुपये के गहने और 60 हजार रुपये नगद चुरा लिए। घटना का पता तब चला जब परिवार शादी समारोह से लौटकर आया। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच की,...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरMon, 18 Nov 2024 02:23 AM
share Share
Follow Us on

चौबेपुर। संवाददाता चौबेपुर में चोरों ने कारोबारी के ताला बंद घर में घुसकर 30 लाख के गहने उड़ा लिए। शादी समारोह से लौटने पर परिवार को घटना का पता चला। मौके पर पुलिस के साथ फोरेंसिक टीम पहुंची, डॉग स्क्वॉयड ने भी जांच की पर कुछ पता नहीं चल सका। पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है। कस्बा निवासी अनिरुद्ध गुप्ता थोक किराना व्यापारी हैं। शनिवार को शादी समारोह में पत्नी ओर बच्चों संग वह घर पर ताला बंद कर कानपुर एक गेस्ट हाउस में गए हुए थे। समारोह से शनिवार रात एक बजे के करीब वापस लौट कर आए थे। देखा तो मेन गेट का ताला टूटा हुआ पड़ा था। अंदर जाकर देखा तो कमरों के भी ताले टूटे हुए थे। कमरे में सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी के लॉकर टूटे हुए थे। व्यापारी ने बताया कि 30 लाख के जेवरात के अलावा चोर 60 हजार रुपये कैश उड़ा ले गए हें। चोरी की सूचना पर इंस्पेक्टर फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आसपास गलियों में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले। अनिरुद्ध ने चौबेपुर थाने में तहरीर दी हैं। इंस्पेक्टर ने बताया, चोरी की सूचना मिली थी। मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों का पता लगाने के लिए पुलिस की टीम लगाई गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें