युवक को चाकू मार कर लूटे रुपए
Kanpur News - चौबेपुर, संवाददाता। चौबेपुर के चौधरीपुर गांव की सड़क पर बिठूर नगर पंचायत कर्मचारी कोयुवक को चाकू मार कर रुपए
चौबेपुर, संवाददाता। चौबेपुर के चौधरीपुर गांव की सड़क पर बिठूर नगर पंचायत कर्मचारी को चाकू मार कर घायल कर बदमाशों ने नगदी लूट ली। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी। उसे इलाज के लिए सीएचसी चौबेपुर ले जाया गया। चौबेपुर के गाजीपुर गांव निवासी मूलचंद्र का बेटा अर्जुन बर्मा बिठूर नगर पंचायत में चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी है। गुरुवार की शाम को बाइक से दवा लेने जा रहा था। चौधरी पुर के रास्ते में तीन बाइक सवार बदमाशों ने उसे रोक लिया। मारपीट करने के साथ एक युवक ने सीने में चाकू मार दी। इसके बाद अर्जुन की जेब में पड़े 28 हजार रुपये लूट कर भाग निकले। राहगीरों ने पुलिस को सूचना देकर घायल को सीएचसी में भर्ती कराया। घायल ने एक आरोपी की पहचान पुलिस को बताई है। चौबेपुर इंस्पेक्टर ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर करवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।