Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरTheft in bullion shop and medical store in maitha market

मैथा बाजार में सराफा दुकान व मेडिकल स्टोर में चोरी

कानपुर देहात। हिन्दुस्तान संवाद बीती रात बेखौफ चोरों ने मैथा बाजार की एक सराफा...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरSat, 13 Feb 2021 04:04 AM
share Share

कानपुर देहात। हिन्दुस्तान संवाद

बीती रात बेखौफ चोरों ने मैथा बाजार की एक सराफा दुकान सहित मेडिकल स्टोर में धावा बोल दीवाल काटकर हजारों रुपए की नकदी समेत सोने चांदी के अवशेष टुकड़े एवं मेडिकल स्टोर से हजारों रुपए की दवाएं चोरी कर ले गए। सुबह जब दुकानदार मौके पर पहुंचे और दुकान का शटर उठाया तो दीवाल कटी देख उनके होश उड़ गए। मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। व्यापारमंडल के नेताओं की मांग पर डाग स्क्वायड भी बुलाया गया, लेकिन मौकेपर पहुंच चुकी सैकड़ों की भीड़ के कारण उसका कोई असर नहीं हुआ।

झींझक कस्बा निवासी रामचंद्र स्वर्णकार की मैथा बाजार स्थित स्टेट बैंक के बगल में माला ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। बीती रात अज्ञात चोरों ने पिछले हिस्से की बाउंड्री फांद कर दीवार की छत के पास से सेंध काटकर अंदर प्रवेश कर गए और उसके अंदर रखे सोने चांदी के अवशेष टुकड़ों सहित करीब दो हजार रपए की नगदी तथा गिरवी रखे पीतल के बर्तन आदि चोरी कर ले गए। चोरों ने ग्राइंडर से तिजोरी काटने का भी प्रयास किया लेकिन तिजोरी काटने में असफल रहे। इसके साथ चोरों ने बगल में ही मारग मैथा गांव निवासी संतोष कुमार शुक्ला के मेडिकल स्टोर में भी पिछले हिस्से के दरवाजे की कुंडी तोड़कर दुकान के अंदर रखे करीब पांच हजार रुपए की नगदी सहित मेडिकल स्टोर में रखी दवाए व अन्य सामान चोरी कर ले गए। सुबह जब सर्राफा व्यवसाई रामचंद्र दुकान खोलने पहुंचे और जैसे ही शटर उठाया तो दुकान में सेंध लगी देख उनके होश उड़ गए। सामान अस्त-व्यस्त हुआ बिखरा पड़ा था। उन्होंने मामले की जानकारी आसपास के दुकानदारों को देने के साथ व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को दी। युवा उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष श्याम मोहन दुबे मौके पर पहुंचे। एसपी ने शिवली पुलिस को मौके पर पहुंच घटना के खुलासे के निर्देश दिए तथा फील्ड यूनिट टीम के साथ डाग स्क्वायड टीम को भी मौके पर भेजा। घटनास्थल के आसपास सैकड़ों लोगों का मजमा लग जाने के कारण डाग स्क्वायड को सफलता हाथ नहीं लगी। कोतवाल प्रमोद कुमार शुक्ला ने बताया की दो दुकानों में चोरी की घटना की जानकारी मिली थी मौके पर निरीक्षण करने के साथ फील्ड यूनिट व डाग स्क्वायड टीम को भी बुला कर जांच कराई गई है अभी तक किसी ने तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें