Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरThe thieves used to live in Naubasta with rented rooms they used to roam around during the day and steal at night

नौबस्ता में किराए कमरा लेकर रहते थे चोर, दिन में घूम-घूमकर रेकी और रात में करते थे चोरी

नौबस्ता पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तारी के बाद जेल भेज दिया है। वे नौबस्ता क्षेत्र में घूम-घूमकर चोरी करते थे। हनुमंत विहार में कमरा लेकर रहते...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरSun, 7 June 2020 10:06 PM
share Share

नौबस्ता पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तारी के बाद जेल भेज दिया है। वे नौबस्ता क्षेत्र में घूम-घूमकर चोरी करते थे। हनुमंत विहार में कमरा लेकर रहते थे।

योगेंद्र विहार निवासी शिवसिंह के बंद घर में चोरी हुई थी। 26 मई को परिवार के साथ फतेहपुर से लौटे तो इसकी जानकारी हुई। घर के पास लगे सीसीटीवी की फुटेज से पता चला कि चोर ई-रिक्शा से आए थे। 29 मई को उन्होंने ई-रिक्शा को पहचान लिया। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने उन्नाव के सफीपुर स्थित सरायं निवासी विजय पांडेय, कानपुर देहात अकबरपुर निवासी राजे संखवार और सचेंडी कस्बा निवासी अजय गौतम उर्फ बबलू को गिरफ्तार किया। तीनों नौबस्ता क्षेत्र के हनुमंत विहार में रहकर दिनभर रेकी करते थे। जो मकान बंद मिलते थे, रात में ई-रिक्शा से पहुंचकर वहां चोरी करते थे। पूछताछ में बताया कि ई-रिक्शा लेकर चलने पर कोई शक भी नहीं होता था। रास्ते में पुलिस मिलने पर कोई न कोई बीमारी या फिर बाहर से आने का बहाना बना देते थे। नौबस्ता थाने के कार्यवाहक प्रभारी ने बताया कि आरोपितों के पास चोरी के जेवरात, गृहस्थी सहित काफी सामान बरामद हुआ है।

महिला और एक युवक को छोड़ा

वादी का दावा है कि उसने कुल पांच लोगों को गिरफ्तार कराया था। चार चोरों के साथ एक महिला भी थी। पुलिस ने सिर्फ तीन की ही गिरफ्तारी दिखाई है। दो को छोड़ दिया।

वाहवाही लूटने में चार दिन बाद भेजा जेल

सभी आरोपितों को वादी की निशानदेही पर अर्रा चौकी पुलिस ने दो जून को ही गिरफ्तार कर लिया था। वादी के खुद चोर पकड़ने की बात वायरल करने पर नौबस्ता पुलिस ने सिरे से इनकार किया था। मामले के तूल पकड़ने पर चार दिन बाद गिरफ्तारी और बरामदगी दिखाई। तीनों आरोपितों को छह जून को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें