राज्य अध्यापक पुरस्कार में छात्र संख्या की बाध्यता हटे
Kanpur News - कानपुर। जूनियर हाईस्कूल शिक्षक महासभा ने राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए बनाए गए नवीन मापदंडों में छात्र संख्या के आधार पर...

कानपुर। जूनियर हाईस्कूल शिक्षक महासभा ने राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए बनाए गए नवीन मापदंडों में छात्र संख्या के आधार पर आवेदन की बाध्यता का विरोध किया है। महासभा के प्रांतीय संयोजक अनुग्रह त्रिपाठी ने कहा कि नवीन परिस्थितियों जिसमें लगातार ग्रामीण अंचल में जनसंख्या के गिरावट और पलायन के कारण बच्चों की संख्या में कमी आ रही है। उन परिस्थितियों में राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए छात्र संख्या के आधार पर विभिन्न विद्यालयों के अध्यापकों के लिए मौके कम करना उनके हितों पर कुठाराघात है। राज्य पुरस्कार के लिए छात्र संख्या की बाध्यता को खत्म किया जाए। यहां दीपक शर्मा, विक्रमादित्य सिंह, केसी सोनकर, इंदु प्रकाश, केके यादव, विवेकानंद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।