चहेती फर्म को टेंडर देने में पांच फर्मों को कर दिया रिजेक्ट
Kanpur News - -जिसे टेंडर दिया उससे संबंधित ही दूसरी फर्म टेंडर में रही शामिल-नबीपुर-गजनेर रोड के चौड़ीकरण में 25 करोड़ के टेंडर में हुआ खेलकानपुर देहात, संवाददाता।पी
कानपुर देहात, संवाददाता। पीडब्ल्यूडी में टेंडर आवंटन को लेकर आरोपों का दौर नहीं थम रहा है। अब गजनेर-नबीपुर के बीच सड़क चौड़ीकरण के लिये चहेती फर्म को टेंडर देने के खातिर पांच फर्मों को तकनीकी आधार पर बाहर कर दिया गया। जबकि टेंडर हासिल करने वाली फर्म से ही जुड़ी फर्म को टेंडर प्रक्रिया में रखा गया ताकि विभाग के अफसर अपना बचाव कर सकें। नबीपुर गजनेर की सड़क के चौड़ी करण की शासन से स्वीकृति मिलने के बाद इसके खातिर टेंडर की प्रक्रिया की गई थी। इस प्रक्रिया में कुल 7 फर्मों ने आवेदन किया था। इसमें चहेती फर्म को टेंडर देने के लिये विभाग के अफसरों ने खूब खेल किया। जिस फर्म को टेंडर दिया जाना था उसके जरिये ही दूसरी फर्मों की शिकायत कराई गई। इसके बाद तकीनीकी खामियों और तथ्यों को छिपाने का आरोप लगाते हुये 5 फर्मों को प्रक्रिया से ही बाहर कर दिया गया। इसमें सिर्फ दो फर्मे ही प्रक्रिया में शामिल हुई। इसमें भी दूसरी फर्म का जुड़ाव टेंडर हासिल करने वाली फर्म के साथ बताया जा रहा है। जबकि जिन फर्मों को लेकर आपत्ति जताई गई उन फर्म की ओर से विभाग को समय रहते जवाब भी दिया गया। प्रहरी एप से लेकर अन्य बिंदुओं पर उठाई गई आपत्ति के लिखित दस्तावेज भी प्रस्तुत किये गये। इसके पहले भी पीडब्ल्यूडी के अफसरों पर सिर्फ चहेतों को ही टेंडर फार्म देने के आरोप लग चुके हैं। वहीं इस मामले में अब शासन तक शिकायत की भी तैयारी है। वहीं इस बाबत लोक निर्माण विभाग खंड -1 के एक्सईएन हेमंत कुमार ने बताया कि जिन फर्मों को रिजेक्ट किया गया है वह तथ्यों के आधार पर है। प्रहरी ऐप पर फर्मों की ओर से तथ्य छिपाये गये है। यहां से सिर्फ टेंडर स्वीकृति प्रस्ताव बनाकर भेजा गया था। अंतिम निर्णय मुख्यालय स्तर पर ही लिया गया है। वहीं इस मामले में किसी तरह का नोटिस जारी होने से भी इंकार किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।