गांगूपुर में बनेगा अस्थायी बस अड्डा
Kanpur News - बाहर से पैदल ही चले आ रहे यात्रियों को भेजने की व्यवस्था दुरस्त कर ली गई है। बिल्हौर के गांगूपुर की जिला सीमा पर अस्थायी बस अड्डा बनाया गया है। दूसरे जिले से आए लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते...
बाहर से पैदल ही चले आ रहे यात्रियों को भेजने की व्यवस्था दुरस्त कर ली गई है। बिल्हौर के गांगूपुर की जिला सीमा पर अस्थायी बस अड्डा बनाया गया है। दूसरे जिले से आए लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए रखा जाएगा। सभी के लिए भोजन की व्यवस्था होगी।
झकरकटी बस अड्डा की व्यवस्था देखने पहुंचे डीएम ने बताया कि दूसरे जिलों से आए लोगों को रोका जा रहा है। शासन के निर्देश के बाद नई व्यवस्था की गई है। पूर्वांचल, कन्नौज और अन्य जिलों को लोगों को भेजने के लिए सरकारी और निजी बसें चलाए जाने का ठोस प्लान बनाया गया है। मेडिकल टीम झकरकटी बस अड्डे पहुंच गई हैं। सभी की थर्मल स्कैनिंग होगी। स्वस्थ लोगों को ही भेजा जाएगा।
ठहरने की भी व्यवस्था
डीएम ने बताया कि टाटमिल चौराहा के पास रायल गार्डेन व खत्री धर्मशाला में लोगों के ठहरने की व्यवस्था की गई है। यहां शहर में पैदल चलकर आए लोगों को खाना भी उपलब्ध कराया जाएगा। लोगों को भेजने का ठोस प्लान तैयार किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।