कानपुर देहात में आटा चक्की पर करंट की चपेट आने से किशोर की मौत
कानपुर देहात, संवाददाता। शिवली कोतवाली क्षेत्र के बेहटा गांव में मंगलवार को आटा चक्की पर गया किशोर करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। पर
कानपुर देहात, संवाददाता। शिवली कोतवाली क्षेत्र के बेहटा गांव में मंगलवार को आटा चक्की पर गया किशोर करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। परिजन उसे जिला अस्पताल ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। परिजन शव लेकर गांव लौट आए।
बेहटा गांव के महावीर गुप्ता गांव में आटा चक्की लगाए हैं। मंगलवार को 16 साल का पुत्र सत्यम चक्की पर गया था। मोटर बंद करने के प्रयास में वह करंट की चपेट में आ गया। उसे किसी तरह अलग करने के बाद परिजन जिला अस्पताल ले जाने लगे पर उसकी मौत हो गई। इसके बाद परिजन शव लेकर गांव आए तो कोहराम मच गया। त्योहार के मौके पर बेटे की मौत से उसकी मां ऊषा बदहवास हो गई। भाई शिवम, सत्यम व कृष्णा का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। दोपहर में परिजनों ने किशोर के शव का खेरेश्वर घाट पर ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया। शिवली कोतवाल हरमीत सिंह ने बताया कि परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।