Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरTeenager Dies from Electric Shock at Flour Mill in Kanpur Dehat

कानपुर देहात में आटा चक्की पर करंट की चपेट आने से किशोर की मौत

कानपुर देहात, संवाददाता। शिवली कोतवाली क्षेत्र के बेहटा गांव में मंगलवार को आटा चक्की पर गया किशोर करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। पर

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरTue, 29 Oct 2024 06:45 PM
share Share

कानपुर देहात, संवाददाता। शिवली कोतवाली क्षेत्र के बेहटा गांव में मंगलवार को आटा चक्की पर गया किशोर करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। परिजन उसे जिला अस्पताल ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। परिजन शव लेकर गांव लौट आए।

बेहटा गांव के महावीर गुप्ता गांव में आटा चक्की लगाए हैं। मंगलवार को 16 साल का पुत्र सत्यम चक्की पर गया था। मोटर बंद करने के प्रयास में वह करंट की चपेट में आ गया। उसे किसी तरह अलग करने के बाद परिजन जिला अस्पताल ले जाने लगे पर उसकी मौत हो गई। इसके बाद परिजन शव लेकर गांव आए तो कोहराम मच गया। त्योहार के मौके पर बेटे की मौत से उसकी मां ऊषा बदहवास हो गई। भाई शिवम, सत्यम व कृष्णा का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। दोपहर में परिजनों ने किशोर के शव का खेरेश्वर घाट पर ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया। शिवली कोतवाल हरमीत सिंह ने बताया कि परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें