बीमार टैंकर चालक को बेरहमी से पीटा, हालत नाजुक
Kanpur News - कल्याणपुर के पनकी में एक टैंकर चालक की तबीयत बिगड़ने पर दुकानदार ने उस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। गंभीर हालत में चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर...
कल्याणपुर। पनकी में डिपो से घर लौट रहे टैंकर चालक की अचानक तबीयत बिगड़ी तो वह एक दुकान के पास बैठे गया। जिससे भड़के दुकानदार ने उस पर लाठी- डंडों से हमला कर उसे मरणासन्न कर दिया। गंभीर हालत में चालक को कल्याणपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। गंगागंज गांव निवासी राम बहादुर राजपूत इंडियन ऑयल डिपो में टैंकर चालक है। पत्नी मोहिनी ने बताया कि सोमवार दोपहर वह पैदल घर आ रहे थे। तबीयत बिगड़ी तो वह गंगेश्वर मंदिर के पास बैठ गए। जिसपर पान मसाले की गुमटी चला रहा रामदत्त तिवारी गाली गलौज करते हुए उन्हें वहां से भगाने लगा। विरोध करने पर राम दत्त तिवारी ने अपने साथी के साथ मिलकर राम बहादुर को लाठी डंडों से पीट कर मरणासन्न कर दिया। पनकी थाना प्रभारी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर आरोपित के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।