संदिग्ध परिस्थितियों में मजदूर की मौत
Kanpur News - संदिग्ध परिस्थितियों में मजदूर की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में मजदूर की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में मजदूर की मौत

कानपुर। बिधनू के मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। हादसे के बाद पोस्टमार्टम हाउस पहुंची पत्नी और ससुरालीजन ने एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाया। हालांकि, पोस्टमार्टम प्रक्रिया के बाद भी मौत का कारण स्पष्ट नहीं होने पर विसरा सुरक्षित किया गया है। बिधनू के कठुई गांव निवासी 35 वर्षीय संदीप कुमार मजदूर था। परिवार में पत्नी आरती और दो बच्चा मुस्कान व श्याम हैं। पत्नी ने बताया कि 14 अप्रैल को पति ने मारपीट की, जिसके बाद वह बिधनू में रहने वाली बहन उर्मिला के घर चली गई। दूसरे दिन वह बच्चों को भी अपने साथ ले गई। आरोप है कि मंगलवार को ससुरालीजन ने पति की मौत होने की सूचना दी। जब वह मौके पर पहुंची तो जानकारी हुई कि 14 अप्रैल को पति ने जहरीला पदार्थ खा लिया था। तब उन्हें हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं पत्नी ने ससुरालीजन पर पति को जहरीला पदार्थ देकर हत्या करने का आरोप लगाया। वहीं, मृतक के परिजन ने बताया कि संदीप नशे के लती था। उन्होंने पारिवारिक कलह के कारण आत्महत्या की है। थाना प्रभारी ने बताया कि मौत का कारण स्पष्ट नहीं होने पर विसरा सुरक्षित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।