चौबेपुर में सस्पेंडेड सिपाही ने ट्रेन से कटकर दी जान
Kanpur News - चौबेपुर में सस्पेंडेड सिपाही ने ट्रेन से कटकर दी जान चौबेपुर में सस्पेंडेड सिपाही ने ट्रेन से कटकर दी जान

चौबेपुर। भवानीपुर गांव निवासी सस्पेंडेड सिपाही ने गांव की क्रॉसिंग से ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। चौबेपुर पुलिस ने परिजनों से पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजनों ने बताया, वह कई दिनों से मानसिक तनाव में थे, किसी से ज्यादा बात भी नहीं कर रहे थे। इसी के चलते आत्महत्या कर ली। चौबेपुर के भवानीपुर गांव निवासी 45 वर्षीय कृष्ण मोहन कमल पुलिस में सिपाही थे। गलत आचरण के चलते उसे 2012 में लखनऊ से सस्पेंड कर दिया गया था। 2015 में कई बार नोटिस आए पर कृष्ण मोहन इसका जवाब देने नहीं गए। घर पर पत्नी स्वीटी बेटा आयुष, बेटी आयुषी के साथ रहते हैं। कृष्ण मोहन के बड़े भाई विजय प्रकाश दिबियापुर थाने में दीवान के पद पर तैनात हैं। मंगलवार की सुबह कृष्ण मोहन घर से निकला। साढ़े सात बजे क्रॉसिंग के पास आकर रेलवे ट्रैक किनारे खड़े हो गए और बिल्हौर की तरफ से कानपुर आ रही साबरमती लखनऊ एक्सप्रेस के सामने आ गए। ट्रेन की चपेट में आने से कृष्ण मोहन की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर परिजनों के साथ चौबेपुर पुलिस पहुंची।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।