13 सबस्टेशनों की सप्लाई हुई बाधित
गर्मी, उमस के साथ ही बिजली भी आम लोगों को परेशान कर रही है। फाल्ट के साथ ही ट्रांसफार्मर के दगने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को भी रिंग रोड, सर्वोदयनगर सहित छह खंडों के 13...
गर्मी, उमस के साथ ही बिजली भी आम लोगों को परेशान कर रही है। फाल्ट के साथ ही ट्रांसफार्मर के दगने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को भी रिंग रोड, सर्वोदयनगर सहित छह खंडों के 13 सबस्टेशनों की बिजली सप्लाई अलग-अलग कारणों से दो से लेकर दस घंटे तक बाधित रही। इन सबस्टेशनों के लगभग 3 लाख लोग बिजली की आंखमिचौनी से परेशान रहे।
सर्वोदयनगर के फीडर पांडुनगर में गुरुवार को भी तकनीकी दिक्कत रही। इसकी वजह से दिन में दो घंटे बिजली सप्लाई बाधित हुई। हैरिसगंज के रिंगरोड सबस्टेशन के जमुना देवी फीडर में फाल्ट से दिन में एक घंटे बिजली सप्लाई बाधित हुई। इसके अलावा बारादेवी, नौबस्ता, कोयलानगर, हंसपुरम, विकासनगर और नानकारी में बिजली सप्लाई दिन में प्रभावित रही। क्योंकि कहीं का ट्रांसफार्मर जला तो कहीं पेड़ की छंटाई का काम चल रहा था। बाकी कमी केबिल बक्शा फटने या फिर फाल्ट से पूरी हुई। कुल मिलाकर गुरुवार को बिजली सप्लाई से आम व्यक्ति परेशान रहा।
विकासनगर, अवधपुरी में 10 से 2 नहीं आएगी बिजली
कानपुर। केस्को अफसरों ने बताया कि 17 जुलाई को विकासनगर सबस्टेशन के फीडर 11 के इलाके में पेड़ों की छंटाई का काम होगा। इसकी वजह से अवधपुरी, विकासनगर, लखनपुर और बरसायतपुर इलाके में दिन में 10 से 2 बजे तक बिजली सप्लाई नहीं होगी।
विद्युत कालोनी,दबौली सबस्टेशनों की 3 घंटे गुल रहेगी बत्ती
कानपुर। केस्को के मीडिया प्रभारी सीएस अंबेडकर ने बताया कि विद्युत कालोनी और दबौली स्टेशनों में पेड़ों की छंटाई का काम 17 जुलाई को होगा। इसकी वजह से दिन में 10 से 1 बजे तक बर्रा एक, दो, तीन, पांच अलावा मालिकपुरम और दबौली के रतनलालनगर, गुजैनी, बर्रा चार, सात व आठ के अलावा गुजैनी ई ब्लाक में बिजली सप्लाई ठप रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।