छात्रों ने सीखा शोध में आंकड़ों का विश्लेषण
Kanpur News - छात्रों ने सीखा शोध में आंकड़ों का विश्लेषण छात्रों ने सीखा शोध में आंकड़ों का विश्लेषण छात्रों ने सीखा शोध में आंकड़ों का विश्लेषण
कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) के शिक्षा विभाग, शोध एवं विकास प्रकोष्ठ तथा आईक्यूएसी की ओर से 14 दिवसीय अंडरस्टैंडिंग रिसर्च मेथोडोलॉजी: पैराडाइम प्रैक्टिसेज एंड प्रॉसेस शोध कार्यशाला का सोमवार को समापन हो गया। इस शोध कार्यशाला के माध्यम से छात्रों को शोध, शोध उपकरण के निर्माण एवं शोध आंकड़ों के विश्लेषण के लिए एसपीएसएस के माध्यम से हैंड्स ऑन प्रैक्टिस, शोध प्रबंध व शोध पत्र लेखन के बारे में जानकारी दी गई। विश्व आंतरिक गुणवत्ता संवर्धन प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. संदीप कुमार सिंह ने कहा कि सकारात्मक वातावरण के कारण ही शोध कार्यशाला का सफल आयोजन संभव हो सका। शोध कार्यशाला के अंतिम दिन विवि के प्रति कुलपति प्रो. सुधीर कुमार अवस्थी, रिसोर्स पर्सन प्रो. डीएन सनसनवाल, रजिस्ट्रार डॉ. अनिल कुमार यादव, विशिष्ट अतिथि प्रो. सुधांशु पाण्डिया, चेयरपर्सन प्रो. संदीप कुमार सिंह, डीन रिसर्च डॉ. अनुराधा कलानी, शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. रश्मि गोरे शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।