Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरStrict Measures Enforced on Last Day of UP Police Constable Recruitment Exam in Kanpur Dehat

कड़ी सुरक्षा में छह केंद्रों में हुई पुलिस भर्ती परीक्षा

कानपुर देहात।यूपी पुलिस की आरक्षी भर्ती परीक्षा के अंतिम दिन शनिवार को भी सख्तीकानपुर देहात।यूपी पुलिस की आरक्षी भर्ती परीक्षा के अंतिम दिन शनिवार को

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरSat, 31 Aug 2024 09:26 PM
share Share

कानपुर देहात।यूपी पुलिस की आरक्षी भर्ती परीक्षा के अंतिम दिन शनिवार को भी सख्ती रहीं। सघन जांच व आधार सत्यापन के बाद ही अभ्यर्थियों को अंदर प्रवश दिया गया। दोनों पालियों में कुल 4376 पंजीकृत परीक्षार्थियों के सापेक्ष 3261 ने परीक्षा दी। जबकि 1115 परीक्षार्थी गैर हाजिर रहे। इस दौरान सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में अभ्यर्थियों ने जहां परीक्षा की।वहीं बाहर भी पुलिस व खुफिया तंत्र संकिय रहा। जनपद के 6 परीक्षा केन्द्रों पर शनिवार को दूसरे चरण में कड़ी चौकसी के साथ पुलिस भर्ती परीक्षा कराई गई। हर केन्द्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट के साथ ही पुलिस के केन्द्र व्यवस्थापक की भी निगरानी चल रही है। पहली पाली में पंजीकृत 2230 अभ्यर्थियों के सापेक्ष 1666 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 564 अभ्यार्थी गैर हाजिर रहे। वहीं सायं पाली में 2146 के सापेक्ष 1595 परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचे। जबकि 551 परीक्षार्थी गैर हाजिर रहे। पुलिस और प्रशासनिक व्यवस्था पूरे समय चौकस नजर आई। केन्द्रों पर अभ्यर्थियों के प्रवेश के बाद पुलिस ने 100 मीटर तक किसी को भी फटकने नहीं दिया। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट के साथ ही पुलिस व केन्द्र व्यवस्थापकों की भी सख्त निगरानी रहीं।

प्रवेश पत्र, आधार कार्ड और पेन ही ले जा सके अभ्यर्थी

पुलिस भर्ती परीक्षा के अंतिम दिन शनिवार को भी सख्ती में कोई रियायत नहीं हुई। परीक्षा केंद्र में प्रवेश पाने से पहले प्रतिभागियों की तीन स्तर पर जांच-पड़ताल की गई।अभिलेखों के मिलान,आधार प्रमाणीकरण के साथ ही प्रवेश द्वार पर जांच के दौरान युवतियों के जूड़े खुलवाने के साथ हेयरबैंड और बाली कलावा आदि उतरवा दिए गए। अभ्यर्थी सिर्फ प्रवेश पत्र आधार कार्ड और पेन लेकर ही अंदर गये। वहीं अभ्यर्थियों के कक्षों में पहुंचने के साथ ही वेरीफिकेशन से फोटो मिलान के बाद ही उन्हें प्रश्नपत्र व ओएमआर सीट दी गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें