गिलहरी चिपकने से हजारों की बिजली रही गुल

बारिश और फिर गर्मी ने शहर में बिजली संकट खड़ा कर दिया है। शनिवार को गिलहरी चिपकने से नमक फैक्ट्री सब स्टेशन ठप हो गया। इसी तरह से तीन सब स्टेशन की बिजली गुल रही। शहरवासियों को दिक्कतें उठानी...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरSun, 29 March 2020 01:45 AM
share Share

बारिश और फिर गर्मी ने शहर में बिजली संकट खड़ा कर दिया है। शनिवार को गिलहरी चिपकने से नमक फैक्ट्री सब स्टेशन ठप हो गया। इसी तरह से तीन सब स्टेशन की बिजली गुल रही। शहरवासियों को दिक्कतें उठानी पड़ीं।

दोपहर में अचानक नमक फैक्ट्री सब स्टेशन के इंसुलेटर में गिलहरी चिपकने से बिजली गुल हो गई। तेज धमाके से बिजली गायब होने के चलते काकादेव और नमक फैक्ट्री समेत कई इलाकों की बिजली कई घंटे तक गायब रही। 11केवी 80 फीट रोड फीडर की बिजली केबिल बाक्स की लीड जलने से सुबह से लेकर दोपहर तक गायब रही। 11केवी लालबंगला फीडर की बिजली दोपहर से लेकर शाम तक कई घंटे गायब रही। 11केवी नौबस्ता पशुपति नगर सब स्टेशन की बिजली काम होने के चलते दोपहर से लेकर शाम तक गुल रही। इससे पशुपति नगर, यशोदा नगर समेत कई इलाकों में संकट रहा। दोपहर के वक्त पटकापुर और कमला टावर की बिजली भी आती-जाती रही। सर्वोदय नगर सब स्टेशन की बिजली भी ट्रिपिंग से कई घंटे तक गायब रही। दिनभर बिजली आने जाने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें